ETV Bharat / state

संजय सिंह ने योगी सरकार पर किया हमला, कहाः बीजेपी को करारा जवाब देगी आम आदमी पार्टी

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 6:41 PM IST

आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने शनिवार को पार्टी कार्यालय से वर्चुअल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी बीजेपी को करारा जवाब देगी.

संजय सिंह ने योगी सरकार पर किया हमला
संजय सिंह ने योगी सरकार पर किया हमला

लखनऊः आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने शनिवार को पार्टी कार्यालय से वर्चुअल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी बीजेपी को करारा जवाब देगी. सरकार बेटियों को सुरक्षा देने में नाकामयाब रही है. युवाओं को नौकरी देने के वादे पर बीजेपी नेता खरे नहीं उतरे हैं.

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि न केवल योजनाओं में बल्कि राम मंदिर निर्माण के लिए मिले चंदे में भी भ्रष्टाचार और घोटाला किया गया. ऐसे कई मामले हैं, जिनकी उन्होंने शिकायत दर्ज करायी है. कार्रवाई करना तो दूर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें बचाने में लगे रहे.

केजरीवाल गारंटी वर्चुअल सभा में उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश बड़ा राज्य है, दिल्ली जैसा छोटा नहीं है कि यहां 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा सके. हम कहते हैं कि उत्तर प्रदेश बड़ा राज्य है तो यहां का बजट भी बड़ा है. आम आदमी पार्टी के सत्ता में आते ही न केवल पुराने बल्कि सभी बिजली के बिल माफ कर दिए जाएंगे. 300 यूनिट तक बिजली जलाने वालों को मुफ्त बिजली भी मिलेगी. इस पर सिर्फ इतना खर्च आएगा, जितना बैंकों का कर्ज लेकर माल्या और मोदी जैसे व्यापारी भाग चुके हैं.

संजय सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन में एनआरएचएम से भी बड़ा घोटाला किया गया. कोरोना को लेकर हाल में जब विद्यालय बंद थे तो विद्यालयों की छात्राओं के खाने-पीने के नाम पर 9 करोड़ रुपये निकाल लिए गए. 3 से 10 साल तक की बच्चियों के दुष्कर्म के मामलों से अखबार के पन्ने पटे रहे. हाथरस में एक बेटी के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई और उसके शव को पुलिस वालों ने जला दिया. मनीष गुप्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. अरुण बाल्मीकि की हत्या का भी उन्होंने जिक्र किया.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गारंटी दी है कि उत्तर प्रदेश में अगर सरकार बनती है तो 10 लाख सरकारी नौकरी प्रतिवर्ष बेरोजगारों को दी जाएगी. जिन बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिल सकेगी.उन्हें 5000 रुपये प्रति महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. 18 साल से ऊपर की माताओं और बहनों को 1000 रुपये दिए जाने की भी अरविंद केजरीवाल ने गारंटी दी है.

इसे भी पढ़ें- तारीखों के ऐलान के बाद CM योगी का प्रचंड बहुमत से जीतने का दावा तो अखिलेश ने कहा BJP सरकार का होगा सफाया

उत्तर प्रदेश में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो यहां भी प्रदेश के सभी जिलों और शहरों में मोहल्ला क्लीनिक बनेंगे. दिल्ली की तर्ज पर स्कूल बनाए जाएंगे. आधुनिक अस्पतालों का निर्माण होगा. भ्रष्टाचार और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने एंटी रोमियो अभियान चलाकर बेटियों को सुरक्षा देने की बात की थी वह बेटियों को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.