ETV Bharat / state

विकास के झूठे आंकड़े पेश रही है योगी सरकारः आप

author img

By

Published : Mar 21, 2021, 7:51 AM IST

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि योगी सरकार की पहचान सबसे नाकाम सरकार के रूप में है. अदम गोंडवी का एक शेर सुनाते हुए कहा कि 'तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर यह आंकड़े झूठे हैं यह दावा किताबी है...' यह पंक्तियां योगी सरकार पर सटीक बैठती हैं. किसानों की आय दोगुनी करने की घोषणा की गई थी, लेकिन सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने में भी नाकाम रही. गन्ना किसानों का बिना एक पैसा भुगतान किए यह घोषणा कर दी गई कि पूरा भुगतान किया जा चुका है.

योगी सरकार के चार साल पर आप की प्रतिक्रिया
योगी सरकार के चार साल पर आप की प्रतिक्रिया

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने कार्यकाल का चार साल पूरे कर चुकी है. बीजेपी इन चार सालों में सरकार द्वारा किए गए काम का प्रदेश स्तर पर जश्न मना रही है. वहीं विपक्षी पार्टियां चार साल में सरकार की नाकामी गिना कर आलोचना कर रही है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार अपने दावों पर खरी नहीं उतरी. भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो भी वादे किए थे वे धरातल पर नहीं उतरे. सरकार जनता की गाढ़ी कमाई से करोड़ों रुपये के विज्ञापन जारी कर गलत आंकड़े प्रस्तुत कर जनता को गुमराह कर रही है.

योगी सरकार के चार साल पर आम आदमी पार्टी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
नाकाम सरकार के रूप में है पहचानः आप


सभाजीत सिंह ने कहा कि योगी सरकार की पहचान सबसे नाकाम सरकार के रूप में है. अदम गोंडवी का एक शेर सुनाते हुए कहा कि अदम गोंडवी ने कहा था 'तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर यह आंकड़े झूठे हैं यह दावा किताबी है...' यह पंक्तियां योगी सरकार पर सटीक बैठती हैं. किसानों की आय दोगुनी करने की घोषणा की गई थी, लेकिन सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने में भी नाकाम रही. गन्ना किसानों का बिना एक पैसा भुगतान किए यह घोषणा कर दी गई कि पूरा भुगतान किया जा चुका है.

खराब स्थिति में प्रदेश की कानून-व्यवस्था

कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है. सरकार बेटियों की सुरक्षा करने में नाकाम रही है. स्मार्ट सिटी की घोषणा तो की गई, लेकिन सरकार पानी बिजली सफाई सिवा कुछ भी देने में नाकाम रही. बिजली के बिल के नाम पर आम आदमी को लूटा जा रहा है. जो बिजली दिल्ली में केजरीवाल सरकार ₹2 तीन रुपए यूनिट मुहैया करा रही है वहीं बिजली उत्तर प्रदेश में आठ रुपया प्रति यूनिट दी जा रही है. एयरपोर्ट बनाने के वादे किए गए और लखनऊ के एकमात्र अमौसी एयरपोर्ट को एक पूंजीपति के हाथ में दिया गया.


युवाओं को नहीं मिला रोजगार, सरकार शिक्षा स्वास्थ्य मुहैया कराने में नाकाम

आप आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार युवाओं को रोजगार देने का वादा कर झूठे-झूठे आंकड़े प्रस्तुत किए जा रहे हैं. करोड़ों रुपये खर्च कर इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की गई थी. दावा था कि जिससे प्रदेश में निवेश बढ़ेगा और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे, लेकिन किसी भी बड़े पूंजीपति ने प्रदेश में एक पैसा भी निवेश नहीं किया. और ना ही रोजगार ही मिल सका.

वीडियो जारी कर की सरकार के बर्खास्तगी की मांग
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में सरकार के झूठ के आंकड़ों पर एक वीडियो जारी किया और कहा कि सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए। उन्होंने अखबार में प्रकाशित विज्ञापन को झूठ का पुलिंदा बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.