लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोमवार को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के उस बयान की कड़ी भर्त्सना की, जिसमें उन्होंने ऑक्सीजन की बर्बादी रोकने की बात कही थी. कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश से ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत की खबरें आ रही हैं. केंद्रीय रेलमंत्री अगर उत्तर प्रदेश वासियों के जख्मों पर मरहम नहीं लगा सकते तो कम से कम उस पर नमक छिड़कने का काम न करें.
योगी सरकार आइसोलेशन में
सोमवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस में संजय सिंह ने कहा कि महामारी के वक्त लोगों को अपनों और सरकार का भरोसा होता है लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जनता को मरने के लिए छोड़कर खुद आइसोलेशन में चली गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को अनाथ छोड़ दिया है.
संकट खत्म न हुआ तो बढ़ेगा मौतों का आंकड़ा
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि में सरकार का कुप्रबंधन लोगों को मार रहा है. प्रदेश के 43 कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन संकट की खबरें मीडिया में आई हैं. बीते दो दिनों के दौरान लोहिया अस्पताल में 05 और विवेकानंद अस्पताल में 04 मरीजों की मौत हो चुकी है. 3000 मरीज ऑक्सीजन के भरोसे हैं. शीघ्र ऑक्सीजन का संकट खत्म ना हुआ तो इनकी भी सांसें टूट सकती हैं. मौतों के आंकड़े में खतरनाक बढ़ोत्तरी हो सकती है.
इसे भी पढ़ेंः भाजपा सरकार ने प्रशासन पर से खोया नियंत्रण: अखिलेश यादव
भयावह है स्थिति
संजय सिंह ने कहा कि कानपुर देहात के घाटमपुर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष की मौत के बाद उनके पति ने बयान दिया कि मैं अंतिम समय तक अपनी पत्नी के लिए सांसें मांगता रहा. झांसी में ऑक्सीजन का अकाल है. इसके बाद भी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल कह रहे हैं कि बर्बादी रोकने के लिए लोगों को आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी.
'अब तो नींद से जाग जाइए मुख्यमंत्री जी'
संजय सिंह ने दावा किया कि रविवार को 210 शवों का अंतिम संस्कार लखनऊ में किया गया. गोमती के किनारे 1 किलोमीटर तक लाशों की कतार लगी हुई है. आगरा सड़क के किनारे चबूतरे पर लाशें जलाई जा रही हैं. झांसी में बेड बिक रहे हैं. लखनऊ में सूरजपाल का 13 साल का बेटा खत्म हो गया और कोई कंधा देने नहीं आया. गोरखपुर में अजय शुक्ला की मां को राधिका की जगह आराधना लिखकर निगेटिव कोरोना रिपोर्ट दी गई. बीआरडी मेडिकल कॉलेज में उनकी मौत हो गई. अजय मां की लाश लेने गए तो देखा गहने चोरी थे. हालात बहुत गंभीर हैं. संजय सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी अब तो जाग जाइए.