ETV Bharat / state

आप की घोषणा, सरकार बनी तो हर घर को मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 3:53 PM IST

आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ी घोषणा की. लखनऊ में एक प्रेस वार्ता के दौरान दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह में सरकार बनने पर प्रदेश के हर घर में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की.

आम आदमी पार्टी ने की फ्री बिजली की घोषणा
आम आदमी पार्टी ने की फ्री बिजली की घोषणा

लखनऊ: आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ी घोषणा की. लखनऊ में एक प्रेस वार्ता के दौरान दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह में सरकार बनने पर प्रदेश के हर घर में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हर घर को बिजली के बड़े बड़े बिलों से मुक्ति मिलेगी. आम आदमी पार्टी की तरफ से की गई इस घोषणा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. चूंकि, आम आदमी पार्टी इस फार्मूले को नई दिल्ली में सफलतापूर्वक लागू कर चुकी है ऐसे में लोगों को दावे पर भरोसा भी है. इस प्रेस वार्ता के दौरान मनीष सिसोदिया ने बताया कि सरकार बनने के 24 घंटे के भीतर इसकी घोषणा कर दी जाएगी.

आम आदमी पार्टी का यूपी में फ्री बिजली का एलान
आम आदमी पार्टी का यूपी में फ्री बिजली का एलान

मनीष सिसोदिया बोले कि योगी सरकार ने बिजली इतनी महंगी कर दी है कि आम लोगों से बिजली के बिल नहीं चुकाये जा रहे हैं. किसी के घर एक लाख का बिल, किसी के घर 1.5 लाख का बिल आ रहा है और UP सरकार कह रही है कि बिजली के बिल भरे वरना सरकार आपको अपराधी मानेगी. अपमान के डर से लोग आत्महत्या कर रहे हैं. केजरीवाल की गारंटी है कि उत्तर प्रदेश के हर एक किसान का खेती के लिए इस्तेमाल किए बिजली का बिल शून्य हो जाएंगे, फिर किसान चाहे जितनी भी बिजली इस्तेमाल करें.

किसान बहुत दुखी है, क्योंकि उसके फसल के दाम तो योगी सरकार ने बढ़ाए नहीं, उल्टा बिजली बहुत महंगी कर दी. मैं AAP की ओर से किसानों को भरोसा दिलाता हूं, आपके वोट से AAP की सरकार बनते ही 24 घंटे के अंदर किसान को खेती के लिए बिजली मुफ्त में दी जाएगी.जैसे Delhi में करके दिखाया, वैसे UP मेंहर घर को 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे, किसानों को मुफ्त बिजली, पुराने बकाया बिल माफ, Power Cut नहीं, 24 घंटे बिजली होगी.

चुनाव के लिए कसी कमर

आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अपनी कमर कस ली है. कुछ घंटों पहले ही पार्टी की तरफ से 100 विधानसभा सीटों के प्रभारियों के नामों की घोषणा की जा चुकी है. खास बात यह है कि पार्टी एक ओर जहां बिजली पानी शिक्षा जैसे विकास के मुद्दों पर बात कर रही है. वहीं दूसरी ओर यूपी के चुनाव को देखते हुए जातीय समीकरणों पर भी पूरा जोर दिया जा रहा है. हाल ही में घोषित विधानसभा प्रभारियों की सूची में 100 में से करीब 35 प्रभारी पिछड़े वर्ग के हैं. इसके अलावा, करीब 20 ब्राह्मण, 15 दलित और करीब 5 मुस्लिम प्रत्याशियों को इसमें जगह दी गई है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह साफ कह चुके हैं कि यह प्रभारी ही विधानसभा चुनावों में इन सीटों पर पार्टी का चेहरा होंगे और यही संभावित प्रत्याशी भी हैं.

संजय सिंह के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा चुनाव

आम आदमी पार्टी साफ कर चुकी है कि वह उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारेगी. ऐसे में सपा या दूसरे किसी राजनीतिक संगठन के साथ गठबंधन की बात को किनारे कर दिया गया है. जानकारों की मानें तो बीते दिनों आम आदमी पार्टी की ओर से समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की गई थी. उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने अखिलेश यादव से मुलाकात भी की, लेकिन यह सारी कवायद बेनतीजा रही. चर्चा रही कि समाजवादी पार्टी की ओर से करीब 5 से 7 सीटें आम आदमी पार्टी को देने की पेशकश की गई थी. उधर मौजूदा हालातों में यह लगभग साफ हो चुका है कि पार्टी संजय सिंह के चेहरे के साथ ही उत्तर प्रदेश में चुनाव के मैदान में उतरने जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.