ETV Bharat / state

UP की जेलों में राहत: 71 जेलों में हुए 968 कोविड टेस्ट, सभी की रिपोर्ट निगेटिव

author img

By

Published : Jun 9, 2021, 12:52 AM IST

दूसरे बड़े मंगल का दिन यूपी की जेलों के लिए राहत भरा रहा. 71 जेलों में 968 कोविड टेस्ट हुए और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई.

यूपी की जेलों में कोविड टेस्ट.
यूपी की जेलों में कोविड टेस्ट.

लखनऊ: राजधानी में दूसरे बड़े मंगल पर उत्तर प्रदेश की जेलों के लिए राहत भरा रहा. डीजी जेल आनंद कुमार का दावा है कि बहुत जल्द प्रदेश के सभी जिले कोरोना मुक्त हो जाएंगे. उन्होंने बताया यूपी की सभी 71 जेलों में कुल 968 कोविड टेस्ट हुए, जिसमें एक भी बंदी या स्टॉफ पॉजिटिव नहीं मिला है. पहले से संक्रमित बंदी भी अब ठीक हो रहे हैं. इस समय मात्र 89 कोरोना संक्रमित रह गए हैं, जिसमें 66 बंदी और 23 स्टॉफ है. संक्रमितों का कोविड प्रोटोकॉल के तहत इलाज चल रहा है.

टीकाकरण काम पूरा
डीजी जेल के मुताबिक, प्रदेश के सभी जेलों में टीकाकरण का काम पूरा हो चुका है. 45 साल तक के टीकाकरण के पात्र सभी बंदियों को टीका लगाया जा चुका है. अब इस आयु वर्ग के रोज नए आए बंदियों को ही टीका लग रहा है, जबकि 18 से 44 आयु वर्ग के लिए तैयारियां जोरों से चल रही हैं. इस लहर में 9 बंदियों और 6 स्टॉफ की कोरोना से मौत हो चुकी है.

यूपी की जेलों में क्षमता से दोगुना अधिक बंदी निरुद्ध
प्रदेश की केंद्रीय कारागार, जिला कारागार, उप कारागार, आदर्श कारागार, किशोर सदन व नारी बंदी निकेतन समेत विभिन्न श्रेणी की 72 जेलों में 60 हजार 685 बंदियों को निरुद्ध करने की क्षमता है, जबकि 1,02809 बंदी जेलों में बंद किए गए हैं, जो क्षमता से करीब दो गुना है. बंदियों को कोरोना से बचाने के लिए 51 अस्थायी जेलें बनाई गई हैं, जिसमें नए आने वाले बंदियों को 14 दिन रखकर कोविड-19 निगेटिव होने पर स्थायी जेलों में भेजा जाता है. वहां भी 14 दिन क्वारंटाइन बैरक में रखकर पूरी तरह स्वस्थ्य होने पर ही अन्य बंदियों के साथ रखा जाता है. स्थायी जेलों में इस वक्त 3111 बंदी हैं, जबकि यूपी की सभी जेलों में 1,02809 बंदी बंद किए गए हैं.

अंतरिम जमानत पर 10,560 विचाराधीन बंदियों की हुई रिहाई
कोरोना माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के अनुपालन में कोविड काल में जेलों में बंदियों को संक्रमण से बचाने और उनके व्यापक स्वास्थ्य में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 90 दिन की अंतरिम जमानत पर अब तक 10,560 विचाराधीन बंदी रिहा किए जा चुके हैं, जबकि पैरोल पर 2,399 बंदी प्रदेश की जेलों से छोड़े जा चुके हैं.


पढ़ें- भारत बायोटेक की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.