ETV Bharat / state

यूपी में 65 लाख कोरोना सैंपल की हो चुकी जांच

author img

By

Published : Sep 6, 2020, 7:58 PM IST

उत्तर प्रदेश कोरोना टेस्टिंग के मामले में लगातार कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि शनिवार को प्रदेश में 1 लाख 55 हजार से अधिक कोरोना सैंपल की जांच की गई. वहीं अब तक प्रदेश में 65 लाख से अधिक सैंपल की जांच की जा चुकी है.

etv bharat
अमित मोहन प्रसाद

लखनऊः अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कोरोना की अपडेट देते हुए बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. प्रदेश में शनिवार को एक दिन में अब तक का सर्वाधित 1 लाख 55 हजार 946 सैम्पल की जांच की गई.

प्रदेश में अब तक कुल 65,00,969 सैम्पल की जांच की गयी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में कोरोना के 6,777 नये मामले आये हैं. वहीं पूरे प्रदेश में 61,625 कोरोना के एक्टिव मामले हैं.

अमित मोहन ने बताया कि होम आइसोलेशन में 32,094 लोग हैं, अब तक कुल 1,23,802 लोग होम आइसोलेशन का विकल्प ले चुके हैं. जिनमें से 91,708 लोगों का होम आइसोलेशन का पीरियड समाप्त हो चुका है और ये सभी लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. प्रदेश में अब तक 2,00,738 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके है.

प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 90,737 क्षेत्रों में 3,22,488 टीम के माध्यम से 2,16,88,605 घरों के 10,88,59,258 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है.

प्रसाद ने बताया कि संक्रमण से बचाव हेतु बार-बार साबुन-पानी से हाथ धुलते रहें और घर से बाहर जब भी निकलें या सार्वजनिक स्थान पर रहें तो उस समय मास्क अवश्य लगायें और लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें. उन्होंने कहा कि मास्क और दो गज की दूरी बनाये रखने से अन्य बीमारियों से भी बचाव किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.