ETV Bharat / state

एक दिन में मिले 37 हजार मरीज, 199 की मौत

author img

By

Published : Apr 23, 2021, 9:01 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 9:10 PM IST

कोरोना संक्रमण
कोरोना संक्रमण

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण दिन-ब-दिन भयानक रूप लेता जा रहा है. जहां संक्रमण के गति रोकने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है, वहीं संक्रमण की गति बढ़ती ही जा रही है.

लखनऊ: यूपी में कोरोना ने कोहराम मचा दिया है. यहां हर रोज संक्रमण की दर रिकॉर्ड तोड़ रही है. शुक्रवार को 37 हजार से ज्यादा संक्रमति मरीज मिले. 199 के करीब की जान चली गईं. अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन को लेकर मारामारी रही. हालांकि वायरस को हराने वालों की बढ़ती तादाद इस कहर में आमजन को सुकून दे रही है.

कोरोना संक्रमण
कोरोना संक्रमण

ये है आंकड़ा
गुरुवार को जहां 24 घण्टे में 34 हजार, 379 मरीज मिले और 195 मरीजों की मौत हुई. वहीं, शुक्रवार को 37, 238 मरीज एक दिन में आए. साल भर में एक दिन में मरीज का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके अलावा एक दिन में कोरोना से सबसे अधिक मौतें 199 रहीं. ऐसे में श्मशान घाट पर लाशों की लाइन लगीं रहीं. दाहसंस्कार के लिए लंबी वेटिंग रही. लगातार हजारों मरीजों के चपेट में आने से इलाज की व्यवस्था ध्वस्त रही. अस्पतालों में बेड व ऑक्सीजन का संकट छाया हुआ है. मरीजों की असमय मौतें हो रही हैं. होम आइसोलेशन के मरीजों की दवा नहीं पहुंच पा रही है. सीएचसी पर दवा का संकट है.

कोरोना संक्रमण
कोरोना संक्रमण
लखनऊ में संक्रमित से ज्यादा वायरस को हराने वालों की संख्या प्रदेश में जहां हर रोज हजारों मरीज संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. वहीं, तमाम लोग वायरस को हरा भी रहे हैं. शुक्रवार को यूपी में 22, 566 मरीजों ने कोरोना को हराने में सफलता हासिल की है. ऐसे ही लखनऊ में संक्रमित होने से अधिक वायरस को हराने वालों की संख्या रही. यहां 5,682 पॉजिटिव हुए. वहीं 7,165 ने वायरस को मात दी. वहीं वर्तमान में 2,73,653 मरीज एक्टिव हैं. यह प्रदेश में सर्वाधिक सक्रिय मरीजों की संख्या रही है. शुक्रवार को बिजली विभाग के पूर्व कर्मचारी यूनियन के नेता नंद जयसवाल की मौत हो गई.
कोरोना संक्रमण
कोरोना संक्रमण
कैसे बढ़ा प्रकोपदिन मरीज मौतचार अप्रैल 4164 - 31पांच अप्रैल 3,999 -13छह अप्रैल 5,928 -30सात अप्रैल 6,023 -40आठ अप्रैल 8,490 -39नौ अप्रैल 9,695 -3710 अप्रैल 12,787 -4811 अप्रैल 15,353 -67 12 अप्रैल 13,685 -7213 अप्रैल 18,021 -8514 अप्रैल 20,510 -6815 अप्रैल 22,429 -10416 अप्रैल 27,426 10317 अप्रैल 27,357 12018 अप्रैल 30,596 12919 अप्रैल 28,287 16720 अप्रैल 29,753 16321 अप्रैल 33,214 18722 अप्रैल 34,379 19523 अप्रैल 37,238 199
Last Updated :Apr 23, 2021, 9:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.