ETV Bharat / state

35 वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता शुरू, इन राज्यों के खिलाड़ी होंगे शामिल

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 10, 2023, 11:26 AM IST

लखनऊ में 35 वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता (All India Postal Wrestling Competition in Lucknow) शुरू हो गयी. इसमें विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. इस बात की जानकारी पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव (Postmaster General Krishna Kumar Yadav) ने सोमवार को दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: उत्तर प्रदेश डाक विभाग समय पर लोगों की चिट्ठी पत्री तो उनके पास पहुंचाता ही है, अब कुश्ती लड़ाने का बीड़ा भी डाक विभाग ने उठा लिया है. मंगलवार से 11 टीमों के साथ कुश्ती का दंगल शुरू होगा. डाक विभाग ने "डाकिया डाक लाया" से लेकर "डाकिया बैंक लाया" तक का सफर तय किया है और अब कुश्ती के साथ भी डाक विभाग चमकने को तैयार है. डाक विभाग के प्रेस और पब्लिसिटी कमेटी के चेयरमैन व वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि 10 से 12 अक्टूबर तक 35 वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता (All India Postal Wrestling Competition in Lucknow) का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण में किया जाएगा.

लखनऊ में 35 वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता
लखनऊ में 35 वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता
कई राज्यों के कुश्ती खिलाड़ी होंगे शामिल: सोमवार कोपोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने 35वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती टूर्नामेंट का लोगो व टीज़र भी जारी किया. उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के साथ ही उत्तर प्रदेश में 'विश्व डाक दिवस' के मौके पर नौ से 13 अक्टूबर तक 'राष्ट्रीय डाक सप्ताह' का आयोजन भी किया जा रहा है. 'विश्व डाक दिवस' की इस वर्ष की थीम 'टूगेदर फॉर ट्रस्ट' है. 10 अक्टूबर को वित्तीय सशक्तिकरण दिवस, 11 अक्टूबर को फिलेटली दिवस, 12 अक्टूबर को मेल व पार्सल दिवस और 13 अक्टूबर को अंत्योदय दिवस मनाया जाएगा.

डाक विभाग करा रहा कुश्ती प्रतियोगिता: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में इस अवसर पर डाक चौपाल, डाक मेलों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. ज्यादा से ज्यादा लोगों को डाक सेवाओं से जोड़ने के साथ-साथ राजस्व पर भी जोर होगा. डाक सेवाओं में हो रहे नए परिवर्तनों से स्कूली बच्चों को जोड़ने के लिए डाकघरों का विजिट भी कराया जाएगा. 'डाकिया डाक लाया' से 'डाकिया बैंक लाया' तक के सफर में डाक सेवाओं ने तमाम नए आयाम रचे हैं.

लखनऊ में 35 वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने जारी किया लोगो
इन राज्यों की टीमें ले रहीं हिस्सा: उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में देश भर के 11 प्रदेशों के डाक परिमंडलों की टीमों सहित कुल 95 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. विभिन्न भार वर्गों में 'फ्री-स्टाइल' और 'ग्रीको-रोमन' कुश्तियों की प्रतियोगिताएं होंगी. मेजबान उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उड़ीसा, पंजाब और राजस्थान परिमंडल की टीमें शामिल होंगी.
वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव देंगे विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार
विजेता खिलाड़ियों को मिलेगा पुरस्कार

चीफ पोस्टमास्टर जनरल करेंगे पुरस्कार वितरण: पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने यह भी बताया कि 35वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल व उत्तर प्रदेश पोस्टल स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष बी.सेल्वकुमार करेंगे. 11 अक्टूबर की शाम एक सांस्कृतिक संध्या और 12 अक्टूबर की शाम पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा. (Up Sports News)

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: Shubman Gill हॉस्पिटल में हुए भर्ती, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से भी हो सकती है छुट्टी

ये भी पढ़ें- वाराणसी एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के साथ टर्मिनल भवन के लिए किसानों की जमीन लेने का काम हुआ शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.