ETV Bharat / state

प्रदेश में मिले 352 कोविड पॉजिटिव मरीज, 434 मरीज हुए स्वस्थ

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 9:42 PM IST

उत्तर प्रदेश में कोविड के 352 नए मरीज मिले हैं. वहीं, 434 मरीज कोविड से पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं.

Etv bharat
Etv bharat

लखनऊ : प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही है. रविवार को बीते 24 घंटे में 352 मरीज कोविड पॉजिटिव आए जबकि 434 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटे में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में इस समय लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह संक्रमण ज्यादा इफेक्टिव नहीं है. सर्दी, जुखाम, बुखार तक ही सीमित है. इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या भी कम है लेकिन सतर्कता फिर भी जरूरी है.

प्रदेश में बीते शनिवार को 462 मरीज मिले थे. वहीं 716 मरीज कोविड से स्वास्थ्य हुए थे. जबकि सुल्तानपुर, आगरा, मेरठ और लखनऊ में चार मरीज की कोविड से मौत हुई थी. बीते शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 455 नए पीड़ित मरीज मिले थे जबकि 761 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. कोविड से अमेठी, संभल, बरेली और अंबेडकरनगर में एक-एक मरीज की मौत हुई थी. बीते गुरुवार को 510 मरीज मिले थे जबकि 830 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. एक मरीज की कोरोना से मौत हुई थी. वहीं, बीते बुधवार को 627 मरीज मिले थे. वहीं 934 ने कोरोना का मात दी थी. बीते मंगलवार को 602 संक्रमित मरीज मिले थे जबकि 1030 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. दो मरीज की कोविड से मौत हो थी. बीते सोमवार को संक्रमित मरीजों में गिरावट दर्ज हुई थी. 369 संक्रमित मरीज मिले ह मिले थे. इसके अलावा 302 मरीज कोविड से ठीक भी हुए थे.

लखनऊ में रविवार को 64 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले. आलमबाग में 16, अलीगंज में 11, इन्दिरानगर में 10, चिनहट में 9, सरोजनीनगर में 8, टूडियागंज में 4 संक्रमित मिले. वहीं, 69 मरीज कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए. जिले में कोविड एक्टिव केसों की संख्या 514 है. कोविड-19 से बचाव के लिए सोशल डिस्टेसिंग के पालन और मास्क लगाने के लिए लगातार अपील की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी बोले, देश की साख बचाने के लिए विपक्षी एकता की मजबूती आवश्यक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.