ETV Bharat / state

UP में प्रतिदिन होगी 35 हजार कोविड-19 नमूनों की जांच, सीएम ने दिया लक्ष्य

author img

By

Published : Jul 8, 2020, 5:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग को 35 हजार टेस्ट प्रतिदिन करने के निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश में अभी तक हर दिन 30 हजार कोरोना वायरस की जांच की जाती थी.

सीएम ने बढ़ाए कोरोना टेस्टिंग जांच की लिमिट
सीएम ने बढ़ाए कोरोना टेस्टिंग जांच की लिमिट

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वायरस की जांच करने का नया लक्ष्य दिया है. सीएम ने बुधवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कोरोना की टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर 35000 टेस्ट प्रतिदिन करने के निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश में अभी तक हर दिन 30 हजार कोरोना वायरस जांच की जाती थी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आरटीपीसीआर तथा ट्रू नेट मशीन से 35000 टेस्ट प्रतिदिन तथा रैपिड टेस्ट के माध्यम से भी प्रतिदिन ज्यादा मात्रा में टेस्ट किए जाएं. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक अतिरिक्त टीमें गठित की जाएं. टीम के सदस्यों को सैंपल कलेक्शन का प्रशिक्षण दिया जाए.


मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रू नेट मशीन से टीबी का टेस्ट भी किया जा सकता है. इस प्रकार यह मशीन बहुपयोगी है, क्योंकि इसके माध्यम से कोरोना के साथ टीबी की टेस्टिंग भी संभव है. इसके दृष्टिगत निजी चिकित्सालय को ट्रू नेट मशीन की स्थापना एवं उसके उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाए.

अपर मुख्य सचिव गृह ने दी जानकारी
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 प्रसार को रोकने में कोविड हेल्प डेस्क एक मजबूत कड़ी है. इसके दृष्टिगत कोविड हेल्प डेस्क की संख्या में बढ़ोतरी की जाए. कोविड हेल्प डेस्क का नियमित व सुचारू संचालन किया जाए. समस्त कोविड, नॉन कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए. जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने जिले के अस्पतालों के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें.

जरुरी कदम उठाने के निर्देश
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कोविड-19 व नॉन कोविड अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स लगातार राउंड लें. अस्पतालों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए. अस्पतालों में 48 घंटे का ऑक्सीजन बैकअप अवश्य रहना चाहिए. पुलिस तथा पीएसी कर्मियों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं.

लोग अनावश्यक घर से बाहर न निकलें
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए इसके बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया जाना भी आवश्यक है. जनता को कोरोना से बचाव संबंधी उपायों की जानकारी पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम से दिए जाने की व्यवस्था जारी रखी जाए. लोगों को यह भी बताया जाए कि दो गज की दूरी और मास्क को लगा के ही चलना है. जरूरी नियम को अपनाकर इस बीमारी से बचा जा सकता है. यह भी आवश्यक है कि अनलॉक अवधि में लोग अनावश्यक घर से बाहर न निकलें.

तीन दिवसीय स्वच्छता अभियान
कोविड-19 संक्रमण तथा संचारी रोगों के प्रसार को रोकने में स्वच्छता की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश में तीन दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह अभियान आगामी शुक्रवार, शनिवार तथा रविवार को चलेगा. अभियान ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में चलाया जाएगा. नगर विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग तथा पंचायती राज विभाग सहित अन्य विभागों एवं संस्थाओं के समन्वय के साथ यह अभियान चलाया जाए. विशेष स्वच्छता अभियान में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखने के भी निर्देश दिए गए हैं.

सीएम ने दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान प्रगति पर है. अभियान के दौरान सभी जिलों में एंटी लार्वा रसायन का छिड़काव किया जाए, साथ ही फॉगिंग भी कराई जाए. शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए पाइप पेयजल योजनाओं को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए. पानी की टंकियों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए. विशेष प्राथमिकता प्रदान करते हुए गांवों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.