ETV Bharat / state

जीएसटी में दिसम्बर तक 25 लाख व्यापारियों का हो पंजीकरण: CM योगी

author img

By

Published : Nov 21, 2019, 3:17 AM IST

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी में 31 दिसंबर 2019 तक 25 लाख व्यापारियों के पंजीकरण कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं, इसकी रिपोर्ट वाणिज्य कर अधिकारियों को 15 दिन में देने के लिए कहा है.

जीएसटी में दिसम्बर तक 25 लाख व्यापारियों का हो पंजीकरण

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाणिज्य कर विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान जीएसटी में 31 दिसंबर 2019 तक 25 लाख व्यापारियों के पंजीकरण कराने के निर्देश दिए हैं. इस अभियान को सफल बनाने के लिए सीएम ने महीने में दो बार समीक्षा करने के लिए कहा है. साथ ही उन्होंने जिलों के वाणिज्य कर अधिकारियों को 15 दिन में प्रगति रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं.

बैठक में सीएम योगी ने कहा कि जीएसटी में पंजीकरण के लिए प्रदेश स्तर पर अभियान चलाया जाए. अधिक से अधिक पंजीकरण राजस्व व्यापारी और उपभोक्ता दोनों के ही हित में है. इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए. जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों को 10 लाख का दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उन्हें काफी लाभ होगा. इसके साथ ही उन्होंने रिटर्न फाइलिंग की लगातार मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: बलरामपुर पहुंचे सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

सीएम ने कहा कि वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी रिटर्न फाइलिंग में व्यापारियों की पूरी मदद करें. उपभोक्ता से वसूला जाने वाला जीएसटी हर हाल में सरकारी कोष में पहुंचना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जीएसटी संग्रह में व्यापारियों का अनावश्यक उत्पीड़न नहीं किया जाना चाहिए.

सीएम योगी ने निर्देश दिए कि हर हाल में जीएसटी की चोरी को रोका जाए. बता दें कि प्रदेश में अभी तक करीब 15 लाख व्यापारी जीएसटी में पंजीकृत हैं.

Intro:लखनऊ: जीएसटी में दिसम्बर तक 25 लाख व्यापारियों का हो पंजीकरण, व्यापारियों को परेशान किये बगैर हो कर वसूली: योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाणिज्य कर विभाग एक समीक्षा बैठक के दौरान 31 दिसंबर 2019 तक 25 लाख व्यापारियों के पंजीकरण कराने के निर्देश दिए हैं। अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने पाक्षिक स्तर पर समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की बात भी कही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि सभी जिलों के वाणिज्य कर अधिकारी 15 दिन में मुख्यमंत्री कार्यालय को भी प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे। वाणिज्य कर विभाग को निर्देश दिया है कि अधिकारियों को क्षेत्रवार जिम्मेदारी दी जाए ताकि उनकी जवाबदेही तय की सके।




Body:मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर वाणिज्य कर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर ओके साथ समीक्षा बैठक करके के दौरान कहा कि प्रदेश में व्यापारियों के पंजीकरण और राजस्व वृद्धि के लिए प्रदेश स्तर पर अभियान चलाया जाए अधिक से अधिक राजस्व व्यापारी और उपभोक्ता दोनों के ही हित में है राजस्व संग्रह में शिथिलता से विकास की गतिविधियां बाधित होती हैं राजस्व वृद्धि को हर हाल में प्रोत्साहित करते हुए कार्य किया जाए।

जीएसटी के प्रति लोगों को जागरूक करें। जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों को 10 लाख का दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे उन्हें काफी लाभ होगा। उन्होंने रिटर्न फाइलिंग की लगातार मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी रिटर्न फाइलिंग में व्यापारियों की पूरी मदद करें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा उपभोक्ता से वसूला जाने वाला जीएसटी हर हाल में सरकारी कोष में पहुंचना चाहिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जीएसटी संग्रह में व्यापारियों का अनावश्यक उत्पीड़न नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि हर हाल में जीएसटी की चोरी को भी रोका जाए। प्रदेश में अभी तक करीब 15 लाख व्यापारी जीएसटी में पंजीकृत।

दिलीप शुक्ला-9450663213




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.