ETV Bharat / state

डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए मिलीं 220 नई गाड़ियां

author img

By

Published : Nov 2, 2020, 7:35 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 7:51 PM IST

राजधानी लखनऊ में कूड़ा कलेक्शन एक बड़ी समस्या है, जिसको दुरुस्त करने के लिए नगर निगम लगातार प्रयासरत है. इसी क्रम में 220 नई गाड़ियां खरीदी गई हैं, जिससे डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि इसके बाद कूड़ा कलेक्शन की समस्या खत्म हो जाएगी.

कूड़ा गाड़ी ( फाइल फोटो )
कूड़ा गाड़ी ( फाइल फोटो )

लखनऊः राजधानी में कूड़ा कलेक्शन करना एक बड़ी चुनौती है. ऐसे में शहर के सभी 110 वार्डों में होने वाली इस समस्या से नगर निगम को दो-चार होना पड़ रहा है. नगर निगम अपनी तरफ से चाहे जितने भी साफ-सफाई के दावे कर ले, लेकिन जनता नगर निगम के इन दावों से संतुष्ट नहीं नजर आ रही है. वहीं अब कूड़ा उठान के लिए नगर निगम ने 220 नई गाड़ियां खरीदी हैं.

पहले से व्यवस्था हुई बेहतर
राजधानी लखनऊ के सभी 110 वार्डों में साफ सफाई की समस्या को लेकर आए दिन नगर आयुक्त के पास शिकायतें आती रहती हैं. नगर आयुक्त इन समस्याओं के समाधान का दावा भी करते हैं, पर यह समस्याएं कम नहीं हो रही हैं. नगर आयुक्त अजय द्विवेदी का कहना है कि निश्चित रूप से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है.

अब समस्या का होगा निदान
निश्चित रूप से इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए 220 गाड़ियों को खरीदा गया है जो डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का काम करेंगी, जिससे राजधानी की जनता को कूड़े से निजात मिल सके. साथ ही नगर आयुक्त ने जनपद वासियों से अपील की है कि वह अपने कूड़े नगर निगम की गाड़ियों और कर्मचारियों को ही दें.

अवैध कूड़ा उठान बड़ी समस्या
बताते चलें कि राजधानी लखनऊ में बड़ी संख्या में कुछ लोग अवैध रूप से कूड़ा एकत्रित करने का कार्य करते हैं. नगर निगम कूड़ा उठान के लिए जहां 100 रुपये लेता है. वहीं यह लोग 80 रुपये ही लेते हैं, जिस कारण बड़ी संख्या में लोग इन लोगों को ही अपना कूड़ा सौंप देते हैं. ये लोग यह इन एकत्रित किए कूड़ों को जहां-तहां जला देते हैं जो पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा है.

Last Updated : Nov 2, 2020, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.