ETV Bharat / state

40 हजार के नकली नोट के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 9:40 AM IST

लखनऊ की गुडंबा पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार देर रात मुठभेड़ हो गई. जिसमें दोनों तरफ से चली गोलियों का किसी को लगने की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, पुलिस ने 2 बदमाशों को धर दबौचा. जिनके पास से 40 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुआ है.

गिरफ्तार.
गिरफ्तार.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ की गुडंबा पुलिस को चुनाव से पहले एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. चुनाव के दौरान सक्रिय हुई पुलिस ने यूपी में फेक करंसी सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इतना ही नहीं पुलिस को बदमाशों के पास से 40 हजार रुपये की नकली करंसी बरामद हुई है.

दरअसल, बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर बाराबंकी की ओर भागने के फिराक में थे, लेकिन इसी बीच मुखबिर की सूचना पर कुकरेल जंगल के स्कॉर्पियो क्लब के पास उन्हें रोक लिया गया. इस दौरान एक बदमाश ने मौका देखकर पुलिस पर फायर झोंकने का प्रयास किया. इस दौरान एक बदमाश मौके से भाग निकला, जबकि दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देती एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह.

बदमाशों के पास से पुलिस को एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. जिस पर गोरखपुर का नंबर पड़ा हुआ है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फेक करेंसी को नेपाल के रास्ते से लखनऊ लाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

गुडंबा थाना क्षेत्र स्थित कुकरेल जंगल की ओर पड़ने वाले स्कॉर्पियो क्लब के पास पल्सर सवार 3 बदमाश करेंसी के साथ आए हुए थे. बदमाशों ने फेक करेंसी के साथ-साथ अपने पास एक अवैध असलहा भी रखा हुआ था. जिसकी जानकारी मुखबिर ने पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी की और रास्ते में ही बदमाशों को रोक लिया. बदमाशों से पूछताछ हो रही थी की इसी बीच एक बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. बदमाश की फायरिंग से पुलिस बच गई. इसी बीच एक बदमाश मौके से भाग निकला, जबकि दो बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया. पकड़े गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर या जानने का प्रयास कर रही है की यह करेंसी कहां से लाई गई है और इसका कहां इस्तेमाल होनेवाला था.

एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है इनके नाम मंगेश और विशाल है. इसमें से एक बदमाश फरार है उसका नाम रोहित है. पकड़ा गया अपराधी मंगेश के ऊपर गैंगस्टर जैसी कार्रवाई भी हुई है और यह शातिर किस्म का अपराधी है. बदमाशों के पास से जो करेंसी बरामद हुई है. वह फेक करेंसी है. फिलहाल बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढे़ं- एक लाख के इनामी बदमाश पवन और कल्लू बने गाजियाबाद पुलिस के लिए सिरदर्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.