ETV Bharat / state

लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, मनमानी करने वाले 19 डॉक्टरों की छुट्टी

author img

By

Published : Oct 15, 2019, 10:50 PM IST

यूपी के गोरखपुर मंडल और बस्ती मंडल में 19 डॉक्टरों को मनमानी करना भारी पड़ गया. स्वास्थ्य विभाग ने ड्यूटी पर न आने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई करते हुए निष्कासित कर दिया. ये सभी लंबे समय से काम पर भी नहीं आ रहे थे, जबकि वेतन ले रहे थे.

जानकारी देते प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मंडल और बस्ती मंडल में 19 डॉक्टरों की छुट्टी कर दी गई है. इन डॉक्टरों पर आरोप है कि मनमाने ढंग से अपनी सेवाएं दे रहे थे. वहीं लंबे समय से काम पर भी नहीं आए थे, जिसके बाद स्वास्थ विभाग ने कार्रवाई करते हुए 19 डॉक्टरों को निष्कासित कर दिया.

बस्ती और गोरखपुर मंडल के 19 डॉक्टर बर्खास्त.

बस्ती और गोरखपुर मंडल के 19 डॉक्टर बर्खास्त
सूबे में डॉक्टरों की मनमानी पर अब लगाम लगाने का स्वास्थ्य विभाग ने मूड बना लिया है, क्योंकि बस्ती मंडल और गोरखपुर मंडल में बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरीक्षण किया था, जिसमें बड़ी संख्या में डॉक्टर मनमाने ढंग से काम कर रहे थे और लंबे समय से अपनी सेवाएं नहीं दे रहे थे. इसके बावजूद यह सभी डॉक्टर वेतन पा रहे थे, लेकिन सेवाएं नियमित रूप से नहीं दे रहे थे.

सीएचसी और पीएचसी पर स्वास्थ्य विभाग की नजर
निरीक्षण में इन सभी डॉक्टरों के नाम सामने आने पर जांच में यह बात सत्य पाई गई, जिसके बाद 19 डॉक्टरों को निष्कासित कर दिया गया है. स्वास्थ विभाग की टीम ने गोरखपुर मंडल और बस्ती मंडल के सीएचसी और पीएचसी में तैनात इन डॉक्टरों पर कार्रवाई की है.

स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ी अनियमितता होने की वजह से इन सभी डॉक्टरों पर ये कार्रवाई की गई है. आने वाले दिनों में 80 ऐसे और डॉक्टर हैं, जिन पर स्वास्थ्य विभाग की निगाहें गोरखपुर मंडल बस्ती मंडल में बनी हुई हैं. यदि आने वाले दिनों में जांच रिपोर्ट में यह सभी डॉक्टर दोषी पाए जाएंगे तो इन पर भी इसी तरह की कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

Intro:उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मंडल और बस्ती मंडल मंडल में 19 डॉक्टरों की छुट्टी कर दी गई है। इन डॉक्टरों पर आरोप है कि मनमाने ढंग से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लंबे समय से काम पर नहीं आए हैं।जिसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा इन हो 19 डॉक्टरों को निष्कासित कर दिया गया है।




Body:सुबे में डॉक्टर की मनमानी पर अब लगाम लगाने का स्वास्थ्य भागने मूड बना लिया है इसी कड़ी में अब बस्ती मंडल और गोरखपुर मंडल में बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया था जिसमें डॉक्टरों की एक बड़ी संख्या सामने आई थी जिसमें कई डॉक्टर मनमाने ढंग से काम कर रहे थे और लंबे समय से अपनी सेवाएं नहीं दे रहे थे। इसके बावजूद यह सभी डॉक्टर अपने अपने अस्पताल से जहां उनकी तैनाती थी वहां से वेतन पा रहे थे।लेकिन सेवाएं नियमित रूप से नहीं दे रहे थे। जिसके बाद निरीक्षण में इन सभी डॉक्टरों के नाम सामने आने पर जांच में यह बात सत्य पाए जाने पर 19 डॉक्टरों को निष्कासित कर दिया गया है।स्वास्थ विभाग की टीम ने गोरखपुर मंडल व बस्ती मंडल के सीएचसी व पीएचसी में तैनात इन डॉक्टरों पर कार्रवाई की है।बताया जा रहा था कि इनमें से कई डॉक्टर ऐसे हैं। जिन्होंने पहले दिन ज्वाइन करने के बाद दोबारा कभी काम ही पर नहीं आए और बहुत से ऐसे डॉक्टर भी थे जो अस्पताल में चक्कर तक लगाने नहीं आते थे।यह सभी बातें जांच में सामने आने के बाद प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य देवेश चतुर्वेदी द्वारा यह कार्रवाई की गई है।उन्होंने बताया स्वास्थ्य सेवाओं में काफी अनियमितता होने की वजह से इन सभी डॉक्टरों पर या कार्रवाई की गई है । बताते चले आने वाले दिनों में 80 ऐसे और डॉक्टर हैं जिन पर स्वास्थ्य विभाग की निगाहें गोरखपुर मंडल बस्ती मंडल में बनी हुई है यदी आने वाले दिनों में जांच रिपोर्ट में यह सभी डॉक्टर दोषी पाए जाएंगे तो इन पर भी इसी तरह की कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इससे संबंधित तमाम जानकारी हमसे साझा करें प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य देवेश चतुर्वेदी ने

बाइट- देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य





Conclusion:एन्ड
शुभम पाण्डेय
7054605976
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.