ETV Bharat / state

दीपोत्सव पर इस बार 18 लाख दीयों से जगमग होगी अयोध्या, बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

author img

By

Published : Sep 5, 2022, 3:18 PM IST

अयोध्या में एक बार फिर दीपोत्सव को भव्य बनाने की तैयारी है. इतना ही नहीं इस बार दीपोत्सव में 18 लाख से ज्यादा दीये जलाकर का नया विश्व रिकॉर्ड कायम करने की मंशा है. इसके लिए इसके लिए पर्यटन विभाग ने कमर कस ली है और प्रदेश भर के सभी ग्राम सभाओं से 10-10 दिए मंगाने के लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में एक बार फिर प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव को भव्य बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. अयोध्या में त्रेतायुग को जीवंत करने के लिए इस बार दीपोत्सव में 14 लाख से ज्यादा दीयों को जलाने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. इसके लिए पर्यटन विभाग ने कमर कस ली है. इसके अलावा अयोध्या के प्रमुख 21 मंदिरों में 4.50 लाख दीये जलाए जाएंगे. पर्यटन विभाग ने सभी जिलों के डीएम को अपनी-अपनी ग्राम सभा से दस-दस दीये बनवाकर दीपदान करने को कहा है. यह सभी दीये सरयू तट पर राम की पैड़ी पर जलाए जाएंगे. विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी राम की पैड़ी पर मौजूद रहेगी.

प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हर साल दीपावली की पूर्व संध्या पर अयोध्या में भव्य दीपोत्सव मनाया जाता है. इस बार छठवें दीपोत्सव पर राम की पैड़ी में 14 लाख से ज्यादा दीयों को जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराया जाएगा. पिछली बार यहां 12 लाख से ज्यादा दीये जलाए गए थे. मुकेश मेश्राम ने बताया कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने के लिए प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों को प्रत्येक ग्रामसभा से 10-10 दीये बनवाने का निर्देश दिया गया है. इन दीयों को डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद को सौंपा जाएगा. इसके लिए जिलाधिकारी दीयों को दीपदान के संयोजक चीफ प्रॉक्टर डॉ. अजय प्रताप सिंह और पर्यटन विभाग के उप निदेशक राजेंद्र प्रसाद यादव को देंगे.

यह भी पढ़ें- लखनऊ में सीएम योगी ने 75 शिक्षकों को सम्मानित किया, शिक्षा का स्तर सुधारने पर फोकस

पर्यटन विभाग के उप निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि दीपोत्सव पर 14 लाख से ज्यादा दीये राम की पैड़ी में जलाए जाएंगे. जबकि अयोध्या के प्रमुख 21 मंदिरों में 4.50 लाख दीप जलाए जाएंगे. यह दीप गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज नहीं किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि राम जन्म भूमि पर 51 हजार, हनुमान गढ़ी पर 21 हजार दीये जलाए जाएंगे.

इसी तरह कनक भवन, गुप्तार घाट, दशरथ समाधि, राम जानकी मंदिर साहबगंज, देवकाली मंदिर, भरत कुंड (नंदी ग्राम) समेत प्रमुख मंदिरों में 21 हजार दीये जलाए जाएंगे. वहीं पूरे अयोध्या को रोशन करने के लिए सामाजिक संगठनों को भी दीये बांटे जाएंगे. उप निदेशक ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी रामलीला होगी, जिसमें कई देशों के कलाकार शामिल होंगे. इसके साथ ही आतिशबाजी और लेजर शो भी होगा.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी बोले, छात्रों के साथ टीचर भी लगाएं स्कूल में झाड़ू, तो बुराई नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.