ETV Bharat / state

15 आईपीएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, प्रमोशन के बाद मिली तैनाती

author img

By

Published : Mar 26, 2023, 6:56 PM IST

यूपी सरकार ने सीनियर आईपीएस अधिकारियों सहित 15 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन के बाद दूसरे जिलों में तैनात कर दिया है. शासन ने इसकी लिस्ट जारी कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने कई सीनियर आईपीएस अधिकारियों सहित 15 आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. 15 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन के बाद नई जिम्मेदारी दी गई है. प्रमोशन के बाद या आईपीएस अधिकारी प्रमोटी पद पर नियुक्त होने का इंतजार कर रहे थे .जिन्हें अब प्रमोटी पद पर तैनात किया गया है. शासन की ओर से जारी की गई लिस्ट के तहत एन रविंदर को अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है, वर्तमान में अपर पुलिस महानिदेशक एंव अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के अतिरिक्त प्रभार के साथ तैनात है. अमित चंद्रा को अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी मुरादाबाद के पद पर तैनाती भी है, यह वर्तमान में अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पश्चिम जोन मुरादाबाद के पद पर तैनात है.

प्रमोशन के बाद अधिकारियों को प्रमोटी पद पर तैनाती मिली है. आईपीएस अधिकारी रामलाल वर्मा को पुलिस महा निरीक्षक ईओडब्ल्यू पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पद पर तैनाती दी गई है. यह वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी पश्चिम जोन मुरादाबाद के पद पर तैनात थे. आईपीएस अधिकारी अनिल कुमार को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पूर्वी जोन प्रयागराज के पद पर तैनाती दी गई है, यह वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएससी अनुभाग अयोध्या के पद पर तैनात है. आईपीएस अधिकारी रामकृष्ण भारद्वाज को पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र जिम्मेदारी दी गई, यह वर्तमान मैं पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परीक्षेत्र के पद पर तैनात थे.

आईपीएस अधिकारी जे रविंदर गौड को पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिषद की जिम्मेदारी दी गई है. यह वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिषद के पद पर तैनात थे.सुभाष चंद्र दुबे को पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं सुरक्षा के पद पर तैनाती दी गई है, यह पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस उपमहानिरीक्षक यातायात एवं सड़क सुरक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर तैनात थे.

अखिलेश कुमार को पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है, यह पुलिस महा निरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ के पद पर तैनात है. केशव कुमार चौधरी को अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नर आगरा के पद पर तैनाती दी गई है, यह पुलिस उपायुक्त/अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नर आगरा के पद पर तैनात थे. अनीस अहमद अंसारी को पुलिस उपमहानिरीक्षक मुख्यालय उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के पद पर तैनाती दी गई है. यह पुलिस उपमहानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय लखनऊ के पद पर तैनात थे.

शिवा सिंपल चिनप्पा को अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नर वाराणसी के पद पर तैनाती दी गई है, यह पुलिस उपमहानिरीक्षक पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नर लखनऊ के पद पर तैनात हैं. दिनेश कुमार पी को अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद के पद पर तैनाती दी गई है, यह पुलिस उपायुक्त अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद के पद पर तैनात थे. बबलू कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है. यह पुलिस उपमहानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर तैनात थे.

बृजेश कुमार मिश्रा पुलिस अधीक्षक पीटीएस सुल्तानपुर के पद पर तैनाती दी गई है, यह पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक आरटीसी चुनार मिर्जापुर के पद पर तैनात थे. आशुतोष शुक्ला को पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद के पद पर तैनाती दी गई है, यह पुलिस अधीक्षक उप सेनानायक 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली के पद पर तैनात थे.

यह भी पढ़ें:IAS Transfer : यूपी में कई आईएएस-पीसीएस अधिकारियों का तबादला, किंजल सिंह बनीं महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.