ETV Bharat / state

लखनऊ के मेदांता अस्पताल में 11 कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 6:56 PM IST

यूपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज. रविवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में 11 कर्मचारी मिले पॉजिटिव.

मेदांता अस्पताल
मेदांता अस्पताल

लखनऊ : यूपी में कोरोना का खतरा मंडरा रहा है, दिनोंदिन संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में लखनऊ में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. रविवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल के 11 स्टाफ कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए. मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए 11 कर्मचारियों को होम क्वॉरेंटाइन के लिए कहा गया है. अन्य कर्मचारियों की जांच सोमवार को होगी.

बीते शनिवार को प्रदेश सरकार ने मेदांता अस्पताल के कर्मचारियों की कोविड जांच कराने का आदेश दिया था. जिसके बाद कोरोना टेस्टिंग कराई गई थी. टेस्टिंग के दौरान बड़ी संख्या में अस्पताल के कर्मचारी संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी कर्मचारियों को आइसोलेट किया गया है.

गौरतलब है कि मेदांता अस्पताल लखनऊ का सबसे बड़ा प्राइवेट अस्पताल है. इस अस्पताल में अधिकतम वीआईपी, वीवीआईपी इलाज कराने आते हैं. वहीं प्रतिदिन मेदांता अस्पताल में हजारों की संख्या में मरीजपहुंचते हैं. कर्मचारियों के संक्रमित आने के बाद अस्पताल में सतर्कता बड़ा दी गई है.



मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि रविवार को अस्पताल के 11 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. प्रदेश सरकार की ओर से अस्पताल के सभी छोटे-बड़े कर्मचारियों व डॉक्टरों की कोरोना जांच कराने का निर्देश मिला है. जिन कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए कहा गया है.

इसे पढ़ें- अरविंद केजरीवाल बोले- पिछली सरकारों ने सिर्फ श्मशान-कब्रिस्तान बनवाए, मैं अस्पताल और स्कूल बनवाऊंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.