ETV Bharat / state

ललितपुर में मासूम सहित कुएं में गिरी मां की मौत, बेटी को सकुशल निकाला

author img

By

Published : Feb 11, 2022, 8:29 PM IST

कुएं में गिरी मां की मौत

ललितपुर में मासूम बच्ची सहित उसकी मां कुएं में गिर गई. जिसमें मां की मौत हो गई, लेकिन मासूम को सकुशल बाहर निकाला लिया गया है.

ललितपुरः जिले के बार थाना क्षेत्र में एक महिला का शव कुएं से बरामद किया गया है. महिला के साथ उसकी छह साल की बेटी भी थी. संदिग्ध मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है. जिले के ललितपुर के बार थाना क्षेत्र में एक महिला का शव कुएं से बरामद किया है. महिला के साथ उसकी छह साल की बेटी भी थी.

ललितपुर के बार थाना क्षेत्र में एक महिला का शव कुएं से बरामद किया है. महिला के साथ उसकी छह वर्षीय बेटी भी थी. लेकिन कुदरत का करिश्मा रहा है कि बच्ची को कुछ नहीं हुआ. जब आसपास के लोगों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो उसे बाहर निकाला गया. बच्ची पाइप के सहारे कुएं में लटकी हुई थी. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मां का शव कुएं से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने ये मामला खुदकुशी का बताया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मां का शव कुएं से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने प्रथम दृष्टया ये मामला खुदकुशी का बताया है. मामला सेमरा डांग का है. 35 वर्षीय मुकेश वंशकार की पत्नी शशि अपनी छह साल की बच्ची के साथ मवेशियों के लिए चारा खेत में गई थी. लेकिन काफी देर हो जाने के बाद भी वो वापस नहीं लौटी.

परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी है. इस बीच राहगीरों को किसी कुएं से बच्ची के रोने की आवाज आई. जब वो कुएं के पास पहुंचे तो देखा कि बच्ची रो रही है और उसकी मृतक मां का शव वहां पड़ा है. ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी है.

इसे भी पढ़ें- हिजाब मामले को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन

10 फरवरी को मृतका शशि मवेशियों के लिए घास लेने बच्ची के साथ गई थी. लेकिन वो काफी देर तक वापस नहीं आई. कुएं से बच्चे के चिल्लाने की आवाज वहां से निकल रहे राहगीरों ने सुनी तो गांव के ही राकेश महाराज के साथ अन्य लोग मौके पर पहुंचे और कुएं से मां-बेटी को निकालने का प्रयास करने लगे. काफी देर प्रयास करने के बाद दोनों को कुएं से बाहर निकाला गया. पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल का मामला पंजीकृत करने की बात कही है. वहीं, मृतका के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या कर कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.