ETV Bharat / state

ललितपुर: आकाशीय बिजली गिरने से 2 किसानों की मौत, तीन घायल

author img

By

Published : Dec 12, 2019, 5:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य घायल हो गए. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी रहा है.

Etv Bharat
आकाशीय बिजली.

ललितपुर: जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई. ये दोनों किसान खेत में पानी लगा रहे थे. वहीं आकाशीय बिजली से तीन किसान घायल भी हुए हैं.

जानकारी देते मृतक के परिजन.

घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव रजवारा और बार थाना क्षेत्र के गांव गदयाना की है. किसान अपने खेतों में पानी दे रहे थे. इसी बीच अचानक तेज बारिश हुई और आकाशीय बिजली गिरी. इसकी चपेट में पांच किसान आ गए. इसमें दो किसानों की मौत हो गई. वहीं तीन घायल हैं.

  • सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव रजवारा निवासी 28 वर्षिय संजू अपने खेत में पानी भर रहा था.
  • अचानक तेज बारिश होने लगी और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से संजू की मौके पर ही मौत हो गई.
  • दूसरी घटना बार थाना क्षेत्र के गांव गदयाना की है. यहां 45 वर्षीय अनेक सिंह अपने चचेरे भाइयों के साथ खेत में काम कर रहा था.
  • आकाशीय बिजली की चपेट से अनेक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
  • मृतक अनेक सिंह के साथ काम कर रहे 3 अन्य लोग घायल हो गए.
  • घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

-मृतक अनेक सिंह के भाई जगभान सिंह ने बताया कि हम लोग खेत में पानी लगा रहे थे. बिजली गिरने से भाई की मौत हो गई. 3 लोग घायल हो गए.

पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग ने बताया कि अचानक बारिश हुई और उसके साथ कई जगहों पर बिजली गिरी है. यह दुखद है कि दो स्थानों पर थाना कोतवाली और थाना बार में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए.

Intro:एंकर-ललितपुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में खेत मे पानी देते समय 2 किसानों की मौत हो गई.वही 3 किसान गंभीर रूप से घायल हो गए.घटना सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रजवारा ग्राम व बार थाना क्षेत्र अंतर्गत गदयाना ग्राम की है.बताया गया है कि किसान अपने-अपने खेतों में पानी दे रहे थे तभी अचानक तेज़ बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी और उसकी चपेट में आने से खेत में काम कर रहे किसान बिजली की चपेट में आ गए.


Body:वीओ-प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रजवारा निवासी 28 वर्षिय संजू अपने खेत मे काम पानी भर रहा था तभी अचानक तेज बारिश होने लगी और उसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.वही दूसरी घटना बार थाना क्षेत्र अंतर्गत गदयाना ग्राम निवासी 45 वर्षिय अनेक सिंह अपने चचेरे भाइयों के साथ काम खेत मे काम कर रहा था.तभी अचानक तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अनेक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई औऱ अन्य 3 लोग घायल हो गए.जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल ललितपुर में भर्ती कराया गया.जहाँ पर इलाज चल रहा है.

बाइट-वही मृतक अनेक सिंह के भाई ने बताया कि हम लोग खेत मे पानी भरा रहे थे.हम 4 लोग वही थे.तभी गाज(बिजली) गिरने से भाई की वहीं मौत हो गई.जिसके 112 पर फोन लगाया तो लगा नही.फिर ट्राली में रखकर रोड तक लाये और प्राइवेट गाड़ी से अस्पताल लाये यहाँ पर मृत घोषित कर दिया और 3 लोग घायल है।
बाइट-जगभान सिंह (मृतक अनेक सिंह का भाई)

बाइट-वही भारतीय किसान यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष ने बताया कि हमारे यहाँ पानी बरसा और पानी बरसने से आकाशीय बिजली गिरी.बिजली गिरने से गदयाना का किसान पानी भरा रहा था खेत मे जिसकी मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए और एक रजवारा में किसान खेत मे पानी भरा रहा था उसकी भी आकाशीय बिजली से मृत्यु हो गई.जिला प्रशासन और शासन से मेरी मांग है कि इस किसानो को अतिशीघ्र सहायता दी जाए और यदि सहायता नही दी जाएगी तो हम लोग आंदोलन करेंगे.2 लोगों की मृत्यु और 3 लोग घायल है।

बाइट-कीरथ सिंह (भारतीय किसान यूनियन,मंडल उपाध्यक्ष)


Conclusion:बाइट-वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज अकस्मात बरसा हुई है और उसके साथ बिजली कई जगहों पर गिरी है और दुखद है कि दो स्थानों पर थाना कोतवाली और थाना बार मे बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और 3 घायल है उपचार कराया जा रहा है इसमे वैधानिक कार्यवाही कर रहे हैं।

बाइट-पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग

नोट-इस खबर से संबंधित बाइट और विसुअल wrap से up_lal_02_death_by_lightning_vis_byte_7203547 स्लग के साथ भेज दी गई है कृपया संज्ञान लें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.