ETV Bharat / state

ललितपुर: ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत समेत दो घायल

author img

By

Published : Jan 25, 2020, 7:24 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 10:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

ललितपुर: जिले में ककरूवा गांव के नजदीक ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में बाइक चालक दीपक की मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर सुबह रणछोर धाम मेला घूमने के लिए निकले थे.

ट्रैक्टर और बाइक में भिड़ंत

सड़क हादसे में एक की मौत

  • जिले के आजादपुरा निवासी दीपक अपने दो दोस्तों गोलू और देवी के साथ रणछोर धाम का मेला घूमने के लिए निकला था.
  • मेले से लौटते वक्त ककरूवा गांव के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई.
  • इस घटना में तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • बाइक सवार तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया.
  • अस्पताल में डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
  • इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने बताया कि तीनों युवक शराब के नशे में थे.

इसे भी पढ़ें:- ललितपुर में अवैध बोल्डर पत्थर से भरे ट्रैक्टर को चालक ने पलटा, बाल-बाल बचा वनकर्मी

Intro:एंकर-ललितपुर जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली व 3 बाइक सवार युवकों की जोरदार टक्कर हो गई.जिसमे बाइक चालक दीपक की मौत हो गई.अन्य 2 गंभीर रूप से घायल हो गए.घटना सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम ककरूवा के नजदीक की है.प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर सुबह रणछोर धाम मेला घूमने निकले थे.वही से लौटते समय रास्ते मे तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई.डॉक्टर के अनुसार तीनों युवक अत्यधिक शराब के नशे में थे.


Body:वीओ-प्राप्त जानकारी के मोहल्ला आजादपुरा निवासी दीपक अपने 2 दोस्तों गोलू और देवी के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर रणछोर धाम का मेला घूमने के लिए निकले थे.वहाँ से लौटते समय ग्राम ककरूवा के नजदीक तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक सवारो की टक्कर हो गई.वहीं मौके पर पहुंचे लोगों ने तीनों बाइक सवार घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल ललितपुर भिजवाया. जहाँ पर डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया.वही अन्य 2 घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.सूचना पाकर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.वहीं दीपक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

बाइट-वहीं मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई सुबह दोस्तों के साथ रणछोर धाम मेला घूमने गए थे.वहाँ से आते समय ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई.ट्रैक्टर तेज़ी से चल रहा था.जिसमे हमारा भाई खत्म हो गया है औऱ जो साथ मे थे दोस्त वो एडमिट है।

बाइट-शुभम (मृतक का भाई)

बाइट-वहीं इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने बताया अभी 108 एम्बुलेंस के द्वारा 3 पेसेंट लाये गए एक्सकॉलिडेंटल केस था.ट्रिपलिंग बाइक से जा रहे थे.जो ड्राइव कर रहा था.उसे घटना स्थल पर से लाये वो एक्सपायर था.बाकी दो एडमिट करा दिया गया है इलाज किया जा रहा है.अल्कोहल के नशे में भी थे पेसेंट.

बाइट-डॉ जावेद कलीम (इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर)


Conclusion:नोट-इस खबर से संबंधित बाइट और विसुअल wrap से up_lal_02_accident_vis_byte_7203547 स्लग के साथ भेज दिए गए है कृपया संज्ञान लें।
Last Updated : Jan 25, 2020, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.