ETV Bharat / state

जिलाधिकारी ने की विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश

author img

By

Published : Jan 7, 2021, 12:23 AM IST

lalitpur dm annavi dinesh kumar
जिलाधिकारी ने की विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा.

जिलाधिकारी ने विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग से सम्बंधित लक्ष्यों को वित्तीय वर्ष के अंत में पूर्ण कर लें.

ललितपुर : जिलाधिकारी अन्नावि दिनेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में माह दिसम्बर 2020 तक की कर-करेत्तर राजस्व प्राप्तियों/प्रवर्तन की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में समस्त विभागों की राजस्व वसूली की समीक्षा की गई. समीक्षा में जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को प्रवर्तन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

वाणिज्य/व्यापार कर विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि माह में 7.19 के सापेक्ष 6.14 करोड़ की राजस्व की वसूली की गई है एवं माह में 85.40 प्रतिशत प्रगति रही. स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि माह का लक्ष्य 5.95 करोड़ था, जिसके सापेक्ष 5.18 करोड़ की वसूली हुई है और प्रगति 87.06 प्रतिशत रही. मालकर, वाहनकर व यात्री कर के सम्बंध में बताया गया कि 2.30 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 2.48 करोड़ की वसूली माह में हुई है और 107.87 प्रतिशत प्रगति रही. इसके उपरान्त राज्य उत्पादन शुल्क (आबकारी) विभाग की समीक्षा की गई, जिसमें सम्बंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि माह के लक्ष्य 20.48 के सापेक्ष 18.16 करोड़ की वसूली हुई और प्रगति का प्रतिशत 88.67 प्रतिशत रही.

वानिकी एवं वन्य जीव विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि माह का लक्ष्य 0.18 के सापेक्ष 0.02 करोड़ की वसूली हुई है तथा प्रगति 11.79 प्रतिशत रही. अलौह खनन तथा धातुकर्म की समीक्षा में बताया गया कि माह का लक्ष्य 3.50 के सापेक्ष 3.04 करोड़ की वसूली और 86.86 प्रतिशत की प्रगति हुई. भू-राजस्व विभाग की समीक्षा में बताया गया कि माह के लक्ष्य 0.18 के सापेक्ष 0.06 करोड़ की वसूली हुई और प्रगति 33.33 प्रतिशत रही. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की समीक्षा में बताया गया कि माह के लक्ष्य 0.02 के सापेक्ष 0.10 करोड़ की वसूली हुई और प्रगति 500 प्रतिशत रही.

मुख्य एवं मध्यम सिंचाई की समीक्षा में बताया गया कि माह के लक्ष्य 1.26 के सापेक्ष 13.08 करोड़ की वसूली हुई और प्रगति 1038.10 प्रतिशत रही. सड़क तथा पुल की समीक्षा में बताया गया कि माह के लक्ष्य 1.83 के सापेक्ष 0.01 करोड़ की वसूली हुई और प्रगति 0.47 प्रतिशत रही. कृषि उत्पादन मण्डी की समीक्षा में बताया गया कि माह के लक्ष्य 1.52 के सापेक्ष 1.68 करोड़ की वसूली हुई और प्रगति 110.53 प्रतिशत रही.नगर विकास विभाग की समीक्षा में बताया गया कि माह के लक्ष्य 0.41 के सापेक्ष 0.31 करोड़ की वसूली हुई तथा प्रगति 75.61 प्रतिशत रही. विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 10.95 करोड़ के सापेक्ष माह में 7.64 करोड़ की वसूली की गई है तथा प्रगति 69.77 प्रतिशत हुई.

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग से सम्बंधित लक्ष्यों को वित्तीय वर्ष के अंत तक पूर्ण कर लें, साथ ही प्रवर्तन के कार्य में तेजी लाते हुए अधिक से अधिक राजस्व वसूली कराएं. बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीके गर्ग और उप जिलाधिकारी सदर केके सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.