ETV Bharat / state

ललितपुर पुलिस पर एक और दाग: तांत्रिक के कहने पर इंस्पेक्टर ने महिला को पीटा, सस्पेंड

author img

By

Published : May 4, 2022, 9:42 PM IST

Updated : May 5, 2022, 1:24 PM IST

ललितपुर में चोरी के शक में एक सिपाही और महिला दारोगा पर मेड पर थर्ड डिग्री प्रयोग करने का आरोप है. पीड़ित महिला ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. आरोप है कि तांत्रिक के कहने पर महिला दारोगा ने महिला को निर्वस्त्र करके पीटा. ललितपुर पुलिस अधीक्षक ने आरोपी महिला दरोगा पारुल चंदेल, कांस्टेबल अंशु पटेल के साथ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली महरौनी कामता प्रसाद सस्पेंड कर दिया है.

चोरी के शक में सिपाही और महिला दारोगा ने मेड को कमरे में बंद करके पीटा
चोरी के शक में सिपाही और महिला दारोगा ने मेड को कमरे में बंद करके पीटा

ललितपुर : जिले के महरौनी कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरी के शक में एक सिपाही ने एक महिला की बेरहरमी से पिटाई कर दी. आरोप है कि सिपाही ने चोरी के शक में महिला को कमरे पर ले जाकर उस पर थर्ड डिग्री का प्रयोग किया है. महिला को पीटने में सिपाही की सहयोगी दारोगा महिला ने भी साथ दिया. पीड़िता का आरोप है कि महिला दारोगा ने सिपाही के साथ मिलकर उसे बेल्ट से पीटा है. घटना 2 मई की रात की है, घटना के बाद पीड़िता ने महरौनी कोतवाली में तहरीर दी है. वहीं समाजवादी पार्टी ने भी इस मामले को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की. ललितपुर पुलिस अधीक्षक ने आरोपी महिला दरोगा पारुल चंदेल, कांस्टेबल अंशु पटेल के साथ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली महरौनी कामता प्रसाद सस्पेंड कर दियाा है.

मिली जानकारी के मुताबिक, महरौनी कस्बा खरवांचपुरा निवासी पूजा महरौनी कोतवाली में तैनात कांस्टेबल अंशु पटेल के घर खाना बनाने और झाड़ू-पोछा करने का काम करती है. बीते 2 मई की शाम वह रोज की तरह कांस्टेबल अंशु पटेल के घर काम करने पहुंची. तभी कांस्टेबल औऱ और उसकी पत्नी ने पूजा पर चोरी का आरोप लगाया. जब पूजा ने चोरी करने की बात से इनकार किया, तो कांस्टेबल अंशु पटेल की पत्नी ने एक अन्य महिला दारोगा के साथ मिलकर पूजा की कमरे में बंद करके बेरहमी से पिटाई की.

घटना के बाद पीड़िता अपने घर पहुंची और नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णा अमर सिंह से न्याय की गुहार लगाई. नगर पंचायत अध्यक्ष ने पीड़ित महिला को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. नगर पंचायत अध्यक्ष से मिलने के बाद पीड़िता ने पुलिस को तहीर दी.

पीड़िता के पति ने बताया कि उसकी पत्नी बीमार रहती है. इसलिए वह काम करने में सक्षम नहीं है, लेकिन परिवार का भरण-पोषण करने के लिए उसे काम करना होता है. वह थाने के ही एक पुलिस कर्मी के यहां खाना बनाती है. कुछ दिन पूर्व पुलिस कर्मी के यहां चोरी हो गई थी. चोरी के शक में पुलिस कर्मी ने उसकी पत्नी पूजा के साथ बंधक बनाकर मारपीट की. बाद में पुलिस कर्मी उसकी पत्नी को थाने ले गए, वहां भी जमकर मारपीट की. हालत गंभीर होने पर पुलिस पति-पत्नी के बीच झगड़ा बताकर धारा 151 में चालान कर दिया.

दरअसल, महरौनी कस्बा खरवांच पुरा की पूजा महरौनी महरौनी कोतवाली में तैनात कांस्टेबल अंशु पटेल के तालाब पुरा स्थित किराए के घर में खाना बनाने, झाड़ू, पोंछा सहित अन्य घरेलू काम करती है. उसने बताया कि 2 मई को वो कांस्टेबल के घर का सुबह का काम करके घर चली गई.

उसके बाद जब शाम को वो काम करने पहुंची, तो कांस्टेबल अंशु पटेल उसकी पत्नी और एक अन्य महिला ने कमरे में बंद कर चोरी का आरोप लगाकर उसको पीटा. घर के एक कमरे में उसे बेहरमी से पीटा गया. उसके बाद कोतवाली में ले जाकर उसके बीमार पति और उसके साथ रात भर मारपीट की गई. महिला का आरोप है की किसी तांत्रिक के बताने पर उस पर चोरी का इल्जाम लगाया और पीटा गया.

इसे पढ़ें- ललितपुर : गैंगरेप पीड़िता से रेप करने वाला मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर गिरफ्तार

Last Updated : May 5, 2022, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.