ETV Bharat / state

उत्तराखंड के बनबसा बैराज से छोड़ा गया पानी, यूपी में अलर्ट

author img

By

Published : Oct 19, 2021, 10:41 AM IST

Updated : Oct 19, 2021, 11:20 AM IST

लखीमपुर खीरी के डीएम ने जिले में बाढ़ को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की है. उन्होंने बताया कि बनबसा से आज सुबह आठ बजे तक 4 लाख 71 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो चुका है. इसकी गति बहुत तेज है. बाढ़ का पानी दोपहर तीन बजे तक खीरी जिले में पहुंचने की सम्भावना है.

उत्तराखंड के बनबसा बैराज से छोड़ा गया पानी
उत्तराखंड के बनबसा बैराज से छोड़ा गया पानी

लखीमपुर खीरी: पहाड़ों पर लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश अब मैदानी इलाकों में बाढ़ लेकर आ रही है. यूपी के पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और बहराइच जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. उत्तराखंड के बनबसा बैराज से करीब 400000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है, जिससे पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और बहराइच इलाकों में बाढ़ आ सकती है. लखीमपुर खीरी डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने शारदा और घाघरा नदी के तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया है.

डीएम ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सावधान रहने को कहा है. डीएम ने सभी बाढ़ चौकियों को भी अलर्ट कर दिया है. सभी लेखपाल, नायब तहसीलदार, तहसीलदार और एसडीएम को भी नदी किनारे रहने वाले लोगों को बाढ़ से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के लिए ताकीद किया गया है. डीएम ने जनता से अपील की है कि घबराएं न अपने को सुरक्षित कर लें.

उत्तराखंड के बनबसा बैराज से छोड़ा गया पानी

डीएम खीरी डॉक्टर अरविंद कुमार चौरसिया ने एसडीएम गोला, एसडीएम धौराहरा, एसडीएम निघासन, एसडीएम पलिया और एसडीएम सदर को निर्देश दिया कि वह मुनादी कर संभावित प्रभावित गांवों में निचले इलाकों को खाली कराएं. उन्होंने बताया कि नेपाल में भारी बारिश हुई है. अगले 24 घंटे भी भारी बारिश की संभावना है. अतः सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि नदी के आसपास न तो किसी को जाने दिया जाए और न ही नदी की सीमा से 50 मीटर की परिधि में किसी को रहने दिया जाए. निचले इलाकों से ग्रामीणों को निकालकर निकटवर्ती स्कूलों व बाढ़ राहत चौकियों में सुरक्षित पहुंचाया जाए. उन्होंने सीडीओ को ग्राम सचिव और डीएसओ को कोटेदार के जरिए सभी संभावित प्रभावित गांवों तक यह चेतावनी एवं सूचना प्रसारित कराने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में अगले 2 दिनों तक कई जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया है कि नेपाल में पिछले 24 घंटों से भारी बारिश हो रही है. पहाड़ी इलाकों में बारिश की वजह से शारदा और घाघरा नदियों में तेजी से बाढ़ का पानी बढ़ रहा है. नेपाल की तरफ से बनबसा बैराज में काफी तेज पानी आ रहा है, जिससे करीब 571000 क्यूसेक पानी आज सुबह 8 बजे तक छोड़ा गया है. डीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अपने तटबंध सुरक्षित करने के लिए भी निर्देशित किया है. सिंचाई विभाग में भी पूरी तरीके से अलर्ट जारी कर दिया गया है. खीरी जिले के शारदा बैराज और घाघरा बैराज पर अलर्ट कर दिया गया है.

Last Updated : Oct 19, 2021, 11:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.