ETV Bharat / state

भाजपा नेता पर मंदिर की जमीन कब्जा करने का आरोप, पेट्रोल लेकर पूर्व ब्लाक प्रमुख ने दी आत्महत्या की चेतावनी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 3:52 PM IST

्

लखीमपुर खीरी में पूर्व ब्लाक प्रमुख ने पूर्व राज्यसभा सांसद व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जुगुल किशोर (Spokesperson Jugul Kishore) पर मंदिर की जमीन कब्जा कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने पेट्रोल लेकर खुद को कमरे में कैद कर आत्महत्या करने की धमकी दी uw.

पूर्व ब्लाक प्रमुख राधेश्याम भार्गव ने बताया.

लखीमपुर खीरी: जिले में एक पूर्व ब्लाक प्रमुख ने आत्महत्या करने के लिए पेट्रोल लेकर मंदिर के कमरे में खुद को कैद कर लिया. सूचना पर पुलिस महकमे और तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया. जानकारी पर एसडीएम विनीत उपाध्याय, सीओ सुबोध जयसवाल और प्रभारी निरीक्षक मितौली भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पूर्व ब्लाक प्रमुख ने भाजपा के क्षेत्रीय नेता जुगूल किशोर पर मंदिर के साथ-साथ जमीन और प्लांट पर कब्जा करने का लगाया आरोप लगाया है.

बता दें कि जनपद के मितौली मंदिर की नई कमेटी गठित की गई है. इस नई टीम के गठित होने से पूर्व ब्लाक प्रमुख राधेश्याम भार्गव नाराज हो गए. उन्होंने सोमवार की सुबह पेट्रोल लेकर खुद को मंदिर के कैमरे में कैद कर लिया. पूर्व ब्लाक प्रमुख ने कहा कि वह 1995 से इस शिव मंदिर कष्ट हरण धाम में सेवा कर रहे हैं. उन्होंने लोगों के सहयोग से इस मंदिर को नई पहचान दी. इस बीच मंदिर को लेकर नई राजनीति शुरू हो गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के इशारे पर मंदिर के लिए नई कमेटी गठित कर दी गई. नई कमेटी ने मंदिर के दानपत्र में ताला लगा दिया है. कई माह पहले दानपात्र से नकदी भी निकाली गई, लेकिन मंदिर के लिए अब तक कोई काम नहीं कराया गया.

पूर्व ब्लाक प्रमुख ने आरोप लगाया कि पूर्व राज्यसभा सांसद व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जुगुल किशोर ने कई प्लाटों पर अवैध कब्जा कर चुके हैं. तेंदुआ ग्राम पंचायत में कठिना नदी के किनारे और मितौली ग्राम पंचायत के गांव रतहरी के पास उनका कब्जा है. वह मंदिर के आसपास की जमीनों पर भी कब्जा करना चाहते हैं. इसलिए दानपेटी से निकाले गए रुपये को मंदिर बनाने में खर्च नहीं कर रहे हैं. बता दें कि पूर्व ब्लाक प्रमुख कस्ता विधानसभा से 2022 में कांग्रेस के निशान पर चुनाव लड़ चुके हैं.

मितौली सीओ सुबोध कुमार जायसवाल ने बताया कि पूर्व ब्लाक पूर्व ब्लाक प्रमुख राधेश्याम भार्गव मंदिर की नई टीम गठित होने से नाराज हुए हैं. वह अपनी मांगों को लेकर खुद को मंदिर में कैद कर लिए थे. एसडीएम विनीत उपाध्याय के समझाने पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मंदिर से बाहर निकले, इस मामले में उनकी मांगों का जल्द ही निस्तारण किया जाएगा. तहसील प्रशासन द्वारा एक टीम लगाकर जल्द ही जमीन की पैमाइश की जाएगी.

यह भी पढे़ं- पोते का शव कंधे पर लेकर पुलिस से इंसाफ मांगने पहुंचा मजदूर, ईंट भट्ठा मालिक पर लगाया पैसे न देने का आरोप

यह भी पढे़ं- संपत्ति के विवाद में सगे भाई को बीच सड़क पर लोहे की रॉड से पीटा, हाथ और पैर टूटे, Video...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.