ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरीः अवैध बालू खनन के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

author img

By

Published : Jan 8, 2020, 3:02 PM IST

लखीमपुर खीरी जिले की सीमा में बहती शारदा नदी में हो रहे अवैध बालू खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण काफी अक्रोशित नजर आए.

etv bharat
अवैध बालू खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

लखीमपुर खीरी: जिले की सीमा में बहती शारदा नदी में हो रहे अवैध बालू खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों का मानना है कि शारदा नदी में हो रहे अबैध बालू खनन से गांव को खतरा पैदा हो गया है. मामला लखीमपुर खीरी जिले के सदर तहसील के अंतर्गत गूम और पिपरा गांव का है. जहां गांव के लोगों ने अबैध बालू खनन के खिलाफ सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया.

अवैध बालू खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने अवैध खनन रोकने की मांग की. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण काफी अक्रोशित नजर आए. मामले के संबंध में एसडीएम अरुण कुमार सिंह लखीमपुर खीरी ने जानकरी देते हुए बताया कि ग्रामीणों ने अवैध खनन की शिकायत की थी. जांच के लिए मौके पर तहसीलदार और खनन इंस्पेक्टर को मौके पर भेजा गया है. टीम की रिपोर्ट का इंतजार है, जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी.

चाहे कुछ भी हो हम बालू का खनन नहीं होने देगें, न ही इस रास्ते से बालू को निकलने देंगे. हम लोगों की खेती-बाड़ी तो चली गई. नदी आएगी तो घर भी चला जाएगा, फिर कहां जाएंगे हम लोग.
-कबूतरी देवी, प्रदर्शनकारी ग्रामीण

इसे भी पढ़ें- JNU हिंसा: मेरठ में सपा कार्यकर्ताओं ने मुंह पर काली पट्टी बांध किया मौन प्रदर्शन

Intro:लखीमपुर- लखीमपुर खीरी जिले में शारदा नदी में कथित अवैध खनन से एक गांव को खतरा पैदा हो गया है। रेत माफिया धड़ल्ले से रात-दिन बालू का खनन करा रहे। गाँव वाले अब रेत माफिया के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं। उनकी मांग है कि अवैध खनन को रोका जाए। जिससे उनके गांव को पैदा हुआ संकट टल सके। एसडीएम अरुण कुमार सिंह का कहना है कि गांव वालों ने शिकायत की थी। तहसीलदार और खनन इंस्पेक्टर को मौके पर भेजा गया है। जांच कराई जा रही है कि जहाँ पट्टा कराया गया था वहाँ खनन कराया जा रहा या नहीं। टीम की रिपोर्ट का इंतजार है। गलत हुआ तो कार्यवाई की जाएगी।


Body:लखीमपुर खीरी जिले के सदर तहसील के फूलबेहड़ कोतवाली इलाके के गूम और पिपरा गांव के रहने वाले ग्रामीण सड़क पर धरना देकर बैठ गए। ग्रामीणों के हाथों में तख्तियां थी जिन पर लिखा था अवैध खनन बंद किया जाए। गाँव वालों ने सड़क बंद कर दी तो रेत माफिया भी अपने पोकलैंड और जेसीबी खड़ा कर भाग गए। ग्रामीणों का कहना है कि शारदा नदी में जिस जगह पर खनन किया जा रहा वह भूमिधरी की जमीन है जो शारदा नदी में कट गई थी अभी वहां पर बालू है इसलिए वहां पर कोई खेती नहीं कर रहा लेकिन रेत माफिया वहां दिन-रात खनन करा कर नदी की धार मोड़ने के प्रयास में लगे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नदी की धार अगर गूम गांव की तरफ आ गई तो उनको एक बार फिर बरसात में खतरा पैदा हो जाएगा। इसलिए अवैध खनन रोका जाना चाहिए। धरना दे रही कबूतरी देवी कहती हैं कि चाहे जो हो जाए वह अवैध खनन नहीं होने देंगी क्योंकि उनके गांव के अस्तित्व का सवाल है।


Conclusion:ग्रामीणों के सड़क जाम कर धरने की खबर पर एसडीएम सदर ने पुलिस फोर्स मौके पर भेजी। सदर तहसीलदार और खनन इंस्पेक्टर को मौके पर भेजा। टीम अभी जांच कर रही है की जहां खनन किया जा रहा वह पट्टे वाली जगह ही है या गलत।

एसडीएम सदर ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया की टीम को भेजा गया है जांच कराई जा रही है अगर पट्टे वाली जगह के अलावा कहीं खनन किया जा रहा था तो जुर्माना भी होगा और पट्टा कैंसिलेशन की कार्रवाई भी।
अरुण कुमार सिंह (एसडीएम सदर)
बाइट-कबूतरी देवी
पीटीसी-प्रशान्त पाण्डेय
-----------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.