अचानक बदला समय, सैंकड़ों छात्रों की छूटी पर्यावरण की परीक्षा

author img

By

Published : Aug 1, 2021, 5:39 PM IST

अचानक बदला समय, सैंकड़ों छात्रों की छूटी पर्यावरण की परीक्षा

कॉलेज प्रशासन की तरफ से पर्यावरण की परीक्षा का समय दोपहर दो बजे से 3:30 तक निर्धारित किया गया था. लेकिन कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को बिना सूचित किए इसका समय बदलकर सुबह 8:00 से 9:30 कर दिया. इसके बाद परीक्षा देने पहुंचे छात्र और छात्राओं ने परीक्षा देने की बात कही तो काॅलेज प्रशासन ने उन्हें भगाना शुरू कर दिया. इस पर आक्रोशित विद्यार्थियों ने आंदोलन करना शुरू कर दिया.

लखीमपुर खीरी : युवराजदत्त महाविद्यालय में इन दिनों परीक्षा चल रही है. रविवार को पर्यावरण विषय की परीक्षा थी जिसका समय बिना पूर्व सूचना के बदल दिया गया. इसके चलते सैकड़ों छात्र-छात्राओं की परीक्षा छूट गई.

आक्रोशित छात्रों ने डीएम बंगले का घेराव करने का प्रयास किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों विलोबी मैदान धरना स्थल की ओर मोड़ दिया. विलोबी पहुंचे तहसीलदार सदर सीओ सदर ने पुनः परीक्षा का अस्वाशन देकर प्रदर्शन समाप्त कराया.

अचानक बदला समय, सैंकड़ों छात्रों की छूटी पर्यावरण की परीक्षा

बता दें कि शहर के युवराज दत्त महाविद्यालय की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां छात्रों को बिना सूचित किए कॉलेज प्रशासन ने पर्यावरण की परीक्षा का समय बदल दिया. कॉलेज प्रशासन की तरफ से पर्यावरण की परीक्षा का समय दोपहर दो बजे से 3:30 तक निर्धारित किया गया था.

यह भी पढ़ें : भैंस की रस्सी पकड़ यूं घूम रहे विधायक जी...देखें वीडियो

लेकिन कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को बिना सूचित किए इसका समय बदलकर सुबह 8:00 से 9:30 कर दिया. इसके बाद कॉलेज परीक्षा देने पहुंचे छात्र और छात्राओं ने परीक्षा देने की बात कही. हालांकि कॉलेज प्रशासन ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए कहा कि आपका समय सुबह 8:00 से लेकर 9:30 था. अब आपकी परीक्षा नहीं हो सकेगी.

अचानक बदला समय, सैंकड़ों छात्रों की छूटी पर्यावरण की परीक्षा
अचानक बदला समय, सैंकड़ों छात्रों की छूटी पर्यावरण की परीक्षा

कॉलेज प्रशासन का इतना ही कहना था कि छात्र और छात्राएं भड़क उठे. कॉलेज प्रशासन के मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. छात्र और छात्राओं का आरोप है कि पर्यावरण परीक्षा 3 साल में एक बार होती है. जो छात्र-छात्राएं फाइनल इयर का एग्जाम दे रहे हैं, उन छात्रों का भविष्य कॉलेज प्रशासन की लापरवाही से खराब हो रहा है. भड़के छात्र-छात्राओं ने सबसे पहले युवराज दत्त महाविद्यालय गेट पर हंगामा किया.

अचानक बदला समय, सैंकड़ों छात्रों की छूटी पर्यावरण की परीक्षा
अचानक बदला समय, सैंकड़ों छात्रों की छूटी पर्यावरण की परीक्षा

उसके बाद छात्र-छात्राओं का हुजूम शहर के हीरालाल धर्मशाला, सदर चौराहा, कंपनी बाग होते हुए जिला अधिकारी आवास पर घेराव के लिए पहुंचा. हालांकि उससे पहले तहसीलदार और सीओ सदर ने छात्र-छात्राओं को रोककर जिला अधिकारी से बात की.

अचानक बदला समय, सैंकड़ों छात्रों की छूटी पर्यावरण की परीक्षा
अचानक बदला समय, सैंकड़ों छात्रों की छूटी पर्यावरण की परीक्षा

आश्वासन दिया कि जिन छात्रों के पर्यावरण की परीक्षा नहीं हो सकी है, उनकी परीक्षाएं अगली तिथि निर्धारित किए जाने के बाद कराई जाएंगी. इसके बाद सभी छात्र-छात्राएं शहर के विलोबी मैदान पहुंचे और धरने पर बैठ गए. सदर तहसीलदार राकेश कुमार पाठक ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं की परीक्षा दोबारा कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.