ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में आई भीषण बाढ़ में फंसे हजारों नेपाली यात्री

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 12:05 PM IST

लखीमपुर खीरी में आई भीषण बाढ़ की वजह से हजारों नेपाली नागरिक बाढ़ में फंस गए हैं. बाढ़ फंसे लोगों के लिए सिख संगत की ओर से भीरा स्थित गुरुद्वारा में लंगर, चाय और ठहरने का इंतजाम किया गया है. पलिया होकर नेपाल जाने वाला गौरीफंटा बॉर्डर बन्द हो गया है. इधर बनबसा बार्डर भी बंद है, जिससे हजारों नेपाली नागरिक अब यहां फंस गए हैं.

लखीमपुर खीरी में आई भीषण बाढ़ में फंसे हजारों नेपाली यात्री
लखीमपुर खीरी में आई भीषण बाढ़ में फंसे हजारों नेपाली यात्री

लखीमपुर खीरी: यूपी के तराई के जिलों में बनबसा बैराज से पानी छोड़े जाने से आई भीषण बाढ़ में अब हजारों नेपाली नागरिकों का रास्ता बाढ़ ने रोक दिया है. हजारों की तादाद में बच्चे महिलाएं यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में फंसे हुए हैं. तीन दिनों से फंसे हुए हैं. पलिया होकर नेपाल जाने वाला गौरीफंटा बॉर्डर बन्द हो गया है. इधर बनबसा बार्डर भी खुला नहीं. इससे हजारों नेपाली नागरिक अब खीरी जिले में फंस गए हैं.

खीरी जिले के भीरा कस्बे के गुरुद्वारे में नेपाली नागरिकों को स्थानीय किसानों और सेवादारों ने आश्रय दिया है. बाढ़ में प्रसाशनिक व्यवस्थाएं तो तार-तार होती दिख रहीं हैं, पर खीरी जिले में सिख किसान इन नेपाली मेहमानों का कैसे ध्यान रख रहे हैं. जानने के लिए पढ़िए ईटीवी भारत की रिपोर्ट....

लखीमपुर खीरी में आई भीषण बाढ़ में फंसे हजारों नेपाली यात्री

बनबसा बैराज से साढ़े 500000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से खेड़ी में बाढ़ की हालत भीषण हो गई है. तमाम रास्ते कट गए हैं. रेल ट्रैक कट गया है. ऐसे में नेपाल जाने वाले सभी रास्ते बंद हो गए हैं. दीपावली के त्योहार पर नेपाल राष्ट्र के रहने वाले हजारों कामगार जो भारत के अलग-अलग महानगरों में काम करते हैं. इस वक्त अपने घर नेपाल जा रहे थे, पर नेपाल और भारत के बीच खीरी जिले में पलिया तहसील का रास्ता पूरी तरीके से कट गया है. NH-731 क्षतिग्रस्त हो गया है. रेल ट्रैक भी ध्वस्त हो गया है. ऐसे में नेपाली हजारों नागरिक अब भीरा लखीमपुर इलाके में फंसे हुए हैं.

नेपाल जाने वाला दिल्ली और रुपईडीहा को जाने वाला नेशनल हाईवे नंबर 730 भी बंद हो गया है. इस रूट पर भी रात में पानी आ गया, जिसकी वजह से सड़क कट गई है. नेशनल हाईवे कटने और उस पर 2 से ढाई फीट पानी चलने की वजह से चीनी और बहराइच के बीच NH-730 पर यातायात रात से बंद कर दिया गया है. इसलिए रुपईडीहा जाने वाले हजारों नेपाली नागरिक और नेपाल की तरफ से दिल्ली को जाने वाले हजारों नागरिक फंसे हुए हैं.

लखीमपुर खीरी में आई भीषण बाढ़ में फंसे हजारों नेपाली यात्री
लखीमपुर खीरी में आई भीषण बाढ़ में फंसे हजारों नेपाली यात्री

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी में बाढ़ से हाहाकार: पलिया तहसील का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा, 150 गांव बाढ़ की चपेट में

नेपाली नागरिकों की परेशानियों को देखते हुए भीरा इलाका जो खुद बाढ़ की चपेट में है. यहां के किसानों ने गुरुद्वारे में इन नेपाली मेहमानों को रोका है. हजारों की तादाद में नेपाली और भारतीय नागरिकों को गुरुद्वारे के सेवादार और किसान लंगर चलाकर खाना खिला रहे हैं. इनके रुकने की व्यवस्था की गई है. छोटे-छोटे बच्चों को दूध भी दिया जा रहा है. नेपाली नागरिक भी सिख किसानों की इस पहल से काफी खुश हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.