ETV Bharat / state

लखीमपुर गोला उपचुनाव: सपा प्रत्याशी विनय तिवारी को पुलिस ने 110 की नोटिस, सपा बोलीं- सरकारी मशीनरी का हो रहा दुरुपयोग

author img

By

Published : Oct 29, 2022, 12:56 PM IST

सपा प्रत्याशी विनय तिवारी.
सपा प्रत्याशी विनय तिवारी.

लखीमपुर खीरी गोला विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी विनय तिवारी को गोला पुलिस ने सीआरपीसी 110 के तहत नोटिस दे दी है. समाजवादी पार्टी ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि सरकार के दबाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग इस चुनाव में खुलेआम किया जा रहा है.

लखीमपुर खीरी: गोला विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विनय तिवारी को गोला पुलिस ने सीआरपीसी 110 के तहत नोटिस दे दी है. समाजवादी पार्टी ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि सरकार के दबाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग इस चुनाव में खुलेआम किया जा रहा है. समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज लखीमपुर खीरी में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और एसपी संजीव सुमन से मिला. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में पूर्व मंत्री लालजी वर्मा, पूर्व एमएलसी शशांक यादव पूर्व अध्यक्ष अनुराग पटेल समेत डीएम से मिले.

राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा ने कहा कि बताइए प्रत्याशी को 110 की नोटिस दी जा रही. प्रत्याशी को 2 तारीख को थाने बुलाया जा रहा. 3 को मतदान है. तमाम सबूतों और फोटो समेत सरकारी मशीनरी और बीजेपी नेताओं के दबंगई के साक्ष्य दिए हैं. एक ब्लाक प्रमुख एक सपा कार्यकर्ता को धमकाते हैं. वीडियो वायरल हो रहा. बीजेपी के विधायक रोमी साहनी कैमरे के सामने रुपए बांटते हैं पर कोई कार्रवाई प्रशासन और चुनाव आयोग नहीं करता तो क्या समझा जाए. हमने आज एक शिकायती पत्र डीएम और एसपी को सौंपा है. डीएम ने हमें आश्वस्त किया है. उधर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सपा का डेलिगेशन मिला है. उनकी शिकायत को संज्ञान में लिया गया है. प्रशाशन बिल्कुल नियमों पर काम कर रहा.

इसे भी पढे़ं- जेई से बोले भाजपा विधायक रोमी साहनी, भगवान के लिए चुनाव तक मत काटो कनेक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.