ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी ETV IMPACT: अवैध शराब व्यापारी से 15 हजार रुपये मांगने वाला SHO सस्पेंड

author img

By

Published : Oct 5, 2019, 6:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में शुक्रवार को एसएचओ का शराब व्यापारी से 15 हजार की रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. पुलिस के आलाधिकारियों ने खबर का संज्ञान लेते हुए मामले में आरोपी एसएचओ को सस्पेंड कर दिया है.

शराब व्यापारी से 15 हजार रुपये मांगने वाला एसएचओ सस्पेंड.

लखीमपुर खीरी: जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. दरअसल यूपी के लखीमपुर खीरी से एसएचओ का अवैध शराब व्यापारी से 15 हजार रुपये मांगने और पैसे न देने पर स्मैक में जेल भेजने की धमकी देते हुए वीडियो वायरल हुआ था. मामले में ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए एसपी पूनम ने एसएचओ को सस्पेंड कर दिया है.

शराब व्यापारी से 15 हजार रुपये मांगने वाला एसएचओ सस्पेंड.

इसे भी पढ़ें- इंस्पेक्टर साहब बोले, '15 हजार दे दो नहीं तो स्मैक में अन्दर जाओगे'

जानें पूरा मामला

  • कोतवाली संपूर्णानगर में तैनात एसएचओ राकेश कुमार सिंह का एक वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ था.
  • वीडियो में एसएचओ राकेश कुमार सिंह मेज पर तबला बजाते हुए एक अवैध शराब व्यापारी से 15 हजार रुपये मांग रहे थे.
  • एसएचओ पैसे न देने पर युवक को स्मैक में जेल भेजने की धमकी भी दे रहे थे.
  • इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद शराब व्यापारी ने एसएचओ पर 25 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया था.
  • वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
  • शुरुआत में एसएचओ ने भी इस मामले में षड्यंत्र का आरोप लगाया.
  • एडिशनल एसपी से कराई गई जांच में प्रथम दृष्टया एसएचओ दोषी पाए गए.
  • एसपी पूनम ने मामले पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से एसएचओ राकेश कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया.

मामले की विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. अगर एसएचओ दोषी पाए गए तो उन पर और भी सख्त कार्रवाई होगी.
-पूनम, एसपी, खीरी

Intro:लखीमपुर खीरी- यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है। एसएचओ के कच्ची शराब बेंचने के आरोपी को 15 हजार रुपए माँगने और स्मैक में जेल भेजने की धमकी देते हुए वायरल वीडियो के मामले में ईटीवी की खबर का संज्ञान लेते हुए एसपी पूनम ने एसएचओ को सस्पेंड कर दिया है। गौरतलब है कि संपूर्णानगर में तैनात एसएचओ राकेश कुमार सिंह एक कच्ची शराब बेचने वाले युवक से ₹15000 माँगते हुए दिख रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने जांच के बाद तुरंत थी। एसएचओ राकेश कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है।


Body:कोतवाली संपूर्णानगर में तैनात एसएचओ राकेश कुमार सिंह का एक वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ था। जिसमें मेज पर तबला बजाते हुए एसएचओ राकेश कुमार सिंह एक युवक से ₹15000 बकाया की मांग कर रहे थे। एसएचओ युवक को पैसा ना देने पर स्मैक में जेल भेजने की धमकी भी दे रहे थे यह वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित का भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पीड़ित ने भी एसएचओ पर ₹25000 माँगने का आरोप लगाया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था हालांकि शुरुआत में एसएचओ ने भी इस मामले में षड्यंत्र का आरोप लगाया पर एडिशनल एसपी से कराई गई जांच में प्रथम दृष्टया एसएचओ दोषी निकले हैं। एसपी पूनम ने तत्काल प्रभाव से एसएचओ राकेश कुमार सिंह को संपूर्णानगर से सस्पेंड कर दिया है।


Conclusion:पूनम ने बताया कि मामले की पूरी विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं अगर एसएचओ दोषी पाया गया तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी।
बाइट-पूनम(एसपी खीरी)
----------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.