ETV Bharat / state

24 घंटे से लापता हुई छात्राओं के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली

author img

By

Published : Feb 23, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 4:15 PM IST

लखीमपुर खीरी में सोमवार की सुबह कॉलेज से लापता हुई चार छात्राओं के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. सोमवार से ही पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. लेकिन अभीतक कोई पुख्ता जानकारी यो लोकेशन पुलिस के पास नहीं है.

24 घंटे से लापता हुई छात्राओं के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली
24 घंटे से लापता हुई छात्राओं के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली

लखीमपुर खीरीः जिले में सुबह एक कॉलेज से लापता हुई चार छात्राओं के मामले में पुलिस के हाथ 24 घंटे बाद भी खाली हैं. पुलिस की कई टीमें सोमवार से सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हैं. लेकिन अभीतक कोई पुख्ता जानकारी या लोकेशन पुलिस के पास नहीं है.

लापता हुई छात्राओं के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली

ये है पूरा मामला

गायब होने वाली छात्राओं में से दो हिदायतनगर, एक बहादुरनगर और एक निर्मलनगर की हैं. ये छात्रायें आर्य कन्या इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं. चारों फ्रेंड बतायी जा रही हैं. रोज की तरह सोमवार को भी चारों स्कूल आयी थीं. चारों कॉलेज के पीछे साइकिल रखने गयी थी, तभी से वो लापता हैं. छुट्टी के बाद शाम को जब वो घर नहीं पहुंची, तो उनकी तलाश शुरू की गयी. इधर-उधर पूछताछ करने के बाद भी जब उनका कोई सुराग नहीं लगा, तो परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस गुमशुदगी का केस दर्ज कर चारों चात्राओं की तलाश में जुटी है.

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

नगदी भी ले गईं हैं साथ

बताया ये भी जा रहा है कि लापता हुई इन छात्राओं में एक छात्रा घर से 25 हजार रुपये लेकर गयी हुई है. पुलिस परिजनों से भी लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस ने इन सभी छात्राओं के सीडीआर खंगालने शुरू कर दिये हैं. सीडीआर के मुताबिक लापता होने से पहले इन छात्राओं की आपस में घंटों बातचीत होती रही. पुलिस इनके किसी गलत गैंग के चक्कर में फंसने की भी आशंका जता रही है. पुलिस कयास लगा रही है कि कहीं छात्रायें ग्लैमर के चक्कर में आपराधिक गैंग के चक्कर में न फंस गयी हों.

एसपी विजय ढुल के मुताबिक कोतवाली सदर में जानकारी मिली कि चार छात्रायें सुबह घर से कॉलेज के लिये निकली थी, जो लापता हो गयी हैं. मामला थाना कोतवाली में पंजीकृत किया जा चुका है. अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पांच पुलिस की टीमें लगाई गयी हैं. इन टीमों को छात्राओं की शकुसल बरामदगी के लिए फौरन उनको एक्शन में लाया गया. मोबाइल सर्विलांस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से सार्थक प्रयास जारी है.

Last Updated : Feb 23, 2021, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.