ETV Bharat / state

नर्सिंग छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जानिए क्यों उठाया ये कदम...

author img

By

Published : Nov 9, 2021, 10:39 PM IST

यूपी के लखीमपुर खीरी में नर्सिंग का छात्रा का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच-पड़ताल कर रही है.

आत्महत्या.
आत्महत्या.

लखीमपुर खीरीः जिले में एक नर्सिंग छात्रा ने छत के कुंडे से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्ता कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. क्योंकि शव दुपट्टे से लटका था. फिलहाल मामले की जाच की जा रही है.

भीरा कोतवाली के भीरा गांव में ही प्रतिमा देवी नर्सिंग की स्टूडेंट थी. भीरा में ही खुले वन बीट मेडिकल एन्ड साइंसेज की छात्रा थी. प्रतिमा भीरा गांव में ही किराए का कमरा लेकर रहती थी. बताया जा रहा कि प्रतिमा मंगलवार शाम को कॉलेज से आकर बाजार भी गई. इसके बाद फिर अपने कमरे में चली गई. इसके बाद प्रतिमा का शव कमरे के कुंडे से लटका मिला. पड़ोसियों के मुताबिक प्रतिमा कुछ परेशान थी.

वहीं, प्रतिमा के पिता ने बताया कि प्रवह शादीशुदा थी और पति से कुछ अनबन चल रही थी. इससे कई दिनों से मानसिक तनाव में थी. उन्होंने बताया कि बेटी प्रतिमा का शव मंगलवार को उसके कमरे में मिला. दोनों पैर फोल्डिंग चारपाई पर मुड़े थे. कमरे में दुपटे से फंदा बनाकर प्रतिमा लटकी पाई गई.

इसे भी पढ़ें-पुलिस की हिरासत में आरोपी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 5 पुलिसकर्मी निलंबित

वहीं, भीरा कोतवाली के इंस्पेक्टर अजय राय ने बताया कि खबर मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और मौका मुआयना किया है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हैंगिंग का लग रहा है. अभी तक परिवार वालों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि आसपास पूछताछ की गई है. पता चला है कि मृतका शाम को बाजार से खरीदारी करके भी आई थी. उससे पहले कॉलेज भी गई थी. घटना की पड़ताल की जा रही है. तहरीर के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.