लखीमपुर खीरी: तेंदुए के एक झपट्टे से 15 साल के बालक की मौत

author img

By

Published : Aug 30, 2021, 8:33 PM IST

तेंदुए के एक झपट्टे से 15 साल के बालक की मौत

लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा टाइगर रिजर्व बफर जोन के अदलाबाद गांव में तेंदुए के हमले से एक 15 साल के बालक की मौत हो गई. बालक की मौत के बाद से गांव में वन विभाग के खिलाफ गुस्सा है.

लखीमपुर खीरी: जिले में दुधवा टाइगर रिजर्व बफर जोन के अदलाबाद गांव में 15 साल के एक लड़के पर एक तेंदुए हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. बालक की मौत के बाद से गांव में वन विभाग के खिलाफ गुस्सा है. वन विभाग घटना के बाद से इलाके पर नजर बनाए हुए है. डीएफओ डॉक्टर अनिल कुमार पटेल के बताया कि तेंदुए के हमले की पुष्टि हुई है. ये इलाका जंगल से सटा हुआ है. परिवारीजनों को मुआवजा दिलवाया जाएगा.

दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में निघासन तहसील के अदलाबाद गांव के जंगल के किनारे जमील का खेत है. खेत में जमील ने सब्जी और गन्ना लगा रखी थी. जमील ने जंगली जानवरों से खेत की रखवाली को लेकर एक मचान भी बना रखा था. जमील का 15 साल का बेटा मचान पर था. जमील का बेटा मचान से उतरकर जैसे ही खेत में गया. खेत में ही छिपे तेंदुए ने जमील के बेटे पर हमला कर दिया. तेंदुए ने एक ही झपट्टे में जमील के बेटे की गर्दन पर वार किया और उसे पकड़कर घसीटने लगा. पर उसकी आवाज सुन पास के खेत में काम कर रहे गांव वाले उधर दौड़े. तेंदुए को देख ग्रामीणों ने शोर मचाया. तेंदुआ शोर सुनकर भाग गया. जमील के बेटे को सीएचसी निघासन ले जाया गया. फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया पर उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-गन्ने के खेत में मिला महिला का शव, रेप की आशंका

दुधवा बफर जोन के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर अनिल कुमार पटेल का कहना है कि ये इलाका जंगल से सटा है. अक्सर जंगली जानवर जंगल से निकलकर खेतों में पहुंच जाते हैं. हमारी टीमें मौके पर निगरानी कर रहीं है. घटना दुखद है. हम परिवार को मुआवजा भी दिलाएंगे. फिलहाल गांव वाले इलाके में न जाएं. खेतों में अकेले न जाएं. खेत में जाते वक्त थोड़ा शोर मचाकर जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.