ETV Bharat / state

पुलिस की मौजूदगी में चौकी पर चले लात-घूंसे, तमाशबीन बनी रही खाकी

author img

By

Published : Nov 24, 2020, 1:03 PM IST

लखीमपुर खीरी में चौकी के अंदर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस की मौजूदगी में अराजकतत्वों ने चौकी के अंदर ही एक दूसरे से मारपीट की. जबकि चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी तमाशबीन बन खड़े रहे.

fighting inside the police post
चौकी के अंदर मारपीट

लखीमपुर खीरीः जिले में पुलिस चौकी के अंदर मारपीट का मामला सामने आया है. घटना खीरी थाने की चौकी का है. जहां शादी समारोह में उपजे विवाद को लेकर दो पक्ष चौकी पहुंचे थे. देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों ने जमकर एक दूसरे से मारपीट की.

चौकी के अंदर मारपीट का वीडियो वायरल
कुछ पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में अराजकतत्वों ने परिसर के अंदर ही मारपीट शुरू कर दी. पुलिस चौकी के अंदर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला
खीरी कस्बे के श्यामलाल पुरवा निवासी आसिफ का आरोप है कि बिखरी टोला के जुनैद, जावेद और शालू ने उसके घर में मारपीट की. मोहल्ले के लोगों को जुटते देख धमकी देते हुए तीनों फरार हो गये. आसिफ का आरोप है जब वह खीरी चौकी में प्रार्थना पत्र लेकर शिकायत करने गया, तब दूसरे पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गये और मारपीट करने लगे.

मौजूद पुलिसकर्मियों ने नहीं किया बीच बचाव
सोमवार देर शाम खीरी पुलिस चौकी पर दो पक्षों ने पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में मारपीट की. जबकि पुलिसकर्मी तमाशबीन बन मौके पर खड़े रहे. न तो पुलिसकर्मियों ने मारपीट के दौरान कोई दखल दिया. न ही किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी की गई.

पुलिस अधिकारियों में मचा हड़कंप
आलम यह था कि दोनों पक्ष पुलिस की मौजूदगी में एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाते रहे. लेकिन पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इधर एसओ फतेह सिंह ने आनन-फानन एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

'सभी आरोपियोंं की गिरफ्तारी जल्द'
एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि चौकी परिसर में मारपीट करने के वाले लोगों की पहचान की जा रही है. जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल दोनों तरफ से 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिन पर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.