ETV Bharat / state

मोदी सरकार ने किसानों की पगड़ी को उछालाः जयंत चौधरी

author img

By

Published : Feb 25, 2021, 8:52 PM IST

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष चौधरी जयंत चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की पगड़ी को उछाला है. किसान ये अपमान भूलने वाला नहीं है.

किसान महापंचायत.
किसान महापंचायत.

लखीमपुर खीरीः जिले के संपूर्णनगर में स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज के मैदान पर गुरुवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत में हजारों किसान शामिल हुए. इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की पगड़ी को उछाला है. किसान ये अपमान भूलने वाला नहीं है. उन्होंने महंगाई, गन्ने के रेट बढ़ोत्तरी समेत तमाम मुद्दों पर किसानों को आवाज बुलंद करने का आह्वान किया. कहा ये भी की दिल्ली में चल रहा किसानों का आंदोलन खेतों में काम के साथ यूं ही चलाते रहना है.

लखीमपुर खीरी में किसान महापंचायत.

आंदोलन किसान के मान-सम्मान की लड़ाई
जयंत चौधरी ने कहा कि खेती को बचाने का संकट आ खड़ा हुआ है. ये आंदोलन किसानी के आतित्व की लड़ाई है. किसान के मान सम्मान की लड़ाई है. जिस तरह से केंद्र सरकार ने किसानों के सम्मान से खिलवाड़ किया, उससे किसानों के सम्मान की प्रतीक पगड़ी खतरे में है. उन्होंने कहा कि ये आम लोगों की लड़ाई है. जयंत चौधरी ने कहा कि इस पंचायत ने दिल्ली को एक बेहतरीन तस्वीर भेजी है. दिल्ली में बैठे जो लोग किसानों के आंदोलन को पंजाब हरियाणा का आंदोलन बता रहे थे उनको पता होना चाहिए कि ये आंदोलन अब आम आदमी का आंदोलन हो गया है. दिल्ली में बैठे जो लोग किसानों को खालिस्तानियों का, जाटों का आंदोलन कह रहे थे. उनको ये पंचायत देख समझ बेहूदी बातें करना बंद कर देना चाहिए.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर जयंत चौधरी ने कहा कि किसानों के आंदोलनजीवी कहने वाले को किसानों से कोई हमदर्दी नहीं. वो संसद में किसानों को परजीवी कहते हैं. अगले दिन एक विपक्षी नेता के लिए आँसू बहाने लगते.

दावे और जमीनी हकीकत में बहुत अंतर
जयंत चौधरी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गन्ने का चार साल में यूपी में एक रुपया भी नहीं बढ़ाया. जबकि खाद बीज बिजली का रेट सरकार बराबर बढ़ाती चली जा रही है. योगी सरकार ने बिजली में ढाई सौ फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. जयंत चौधरी ने कहा कि योगी सरकार ने किसानों के लिए एक किसान सम्मान आयोग की स्थापना की थी. यह कच्छा काम था, पर हालात यह हैं कि पिछले 3 सालों में मुख्यमंत्री योगी जी इस आयोग के अध्यक्ष खुद हैं और एक भी मीटिंग अभी तक नहीं हो पाई है. इनके दावे कुछ और हैं और जमीनी हकीकत कुछ और. 2022 तक किसानों की आय बढ़ाने, आय दोगुनी करने की बात करने वाली यह सरकार जमीन पर बिल्कुल काम नहीं कर पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.