ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट

author img

By

Published : Jan 24, 2020, 10:10 AM IST

etv bharat
इंडो-नेपाल बॉर्डर सहित जिले में हाई अलर्ट .

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर इंडो-नेपाल बॉर्डर सहित जिले को हाई अलर्ट किया गया है. साथ ही एसपी पूनम ने क्षेत्र की सुरक्षा को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं.

लखीमपुर खीरी: गणतंत्र दिवस को लेकर एसपी पूनम ने संवेदनशील भारत-नेपाल सीमा सहित जिले को हाई अलर्ट किया है. वहीं सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिले के सीमा नेपाल से जुड़े होने के कारण क्षेत्र की सुरक्षा को चाक-चौबंद किया गया है. साथ ही संदिग्ध लोगों के अलावा भारत-नेपाल सीमा से आवागमन करने वालों की सघन तलाशी ली जा रही है.

इंडो-नेपाल बॉर्डर सहित जिले में हाई अलर्ट .

संवेदनशील जगहों पर चौकसी बढ़ी

एसपी ने स्वयं इंडो-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर से लगे थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त कर सघन चेकिंग की. इस दौरान क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले स्थानों, प्रमुख बाजारों और अन्य संवेदनशील जगहों पर वाहनों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेकर पूछताछ की गई है. इसके अलावा एसएसबी, कस्टम, आईबी, सीपीओ, एलआईयू एवं वन विभाग के प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

नेपाल पुलिस के साथ वार्ता

नेपाल पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वार्ता कर महत्वपूर्ण नंबर वितरित कराये गए हैं. इसके अतिरक्त जिले के समस्त थानों को भी सतर्कता बरतते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्र में गश्त कर होटल, ढाबों, सराय, धर्मशालाओं, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और टैक्सी स्टैंड की चेकिंग कर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देष दिए गए हैं.

Intro: लखीमपुर खीरी में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर एसपी ने जिले को हाई अलर्ट किया है और साथ ही पड़ोसी देश नेपाल की सीमा से जिला का जुड़ा होने के कारण अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए बॉर्डर से लेकर जिले में सभी होटल ढाबा और संदिग्ध वाहनों में चेकिंग अभियान जारी कर दिया हैBody:एस पी द्वारा स्वयं इंडो-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर से लगे थाना क्षेत्रों में पैदल गस्त व सघन चेकिंग की गयी। इस दौरान क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले स्थानों, प्रमुख बाजारों व अन्य संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल के साथ पैदल गस्त एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गयी तथा संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेने के साथ ही पूछताछ भी की गई। इसके अलावा एसएसबी, कस्टम, आईबी, सीपीओ, एलआईयू एवं वन विभाग के प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर सतर्कता बनाये रखने संबंधी निर्देश दिए गए एवं नेपाल पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों से भी वार्ता की गयी तथा महत्वपूर्ण नंबर वितरित कराया गया। इसके अतिरक्त जनपद के समस्त थानों को भी सतर्कता बरतते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर होटल, ढाबों, सराय, धर्मशालाओं, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड की चेकिंग करने हेतु एवं रात दिन सघन दृष्टि रखते हुए एवं वाहन चेकिंग करने हेतु भी निर्देशित किया गया है।

बाईट - पूनम एस पीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.