ETV Bharat / state

बजाज की गोला चीनी मिल चली, पलिया का अभी भी चक्का जाम

author img

By

Published : Dec 13, 2021, 10:03 PM IST

लखीमपुर खीरी में बजाज चीनी मिल गोला (Bajaj Sugar Mill Gola) पर चल रहा किसानों का आमरण अनशन खत्म हो गया है. छोटे किसानों को चीनी मिल शत-प्रतिशत भुगतान करेगी.

बजाज की गोला चीनी मिल चली
बजाज की गोला चीनी मिल चली

लखीमपुर खीरी: जिले में बजाज चीनी मिल गोला पर चल रहा किसानों का आमरण अनशन खत्म हो गया है. जिला प्रशासन और किसान नेताओं के बीच हुई वार्ता और समझौते के बाद किसानों ने अपना धरना प्रदर्शन मिल गेट से खत्म कर दिया है और चीनी मिल ने पेराई शुरू कर दी. किसान नेता अमनदीप सिंह संधू ने बताया कि अफसरों और किसानों के बीच समझौता हो गया है. इसमें एक फार्मूला बनाया गया है, जिसके तहत सभी छोटे किसानों को चीनी मिल शत-प्रतिशत भुगतान करेगी.

सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि किसानों का मिल प्रबंधन से वार्ता के बाद एक फार्मूले के तहत समझौता हुआ है. समझौते के तहत जल्द ही किसानों का पेमेंट चीनी मिल करेगी. चीनी मिल को चलवा दिया गया है.

बजाज चीनी मिल गोला गोकर्णनाथ पर पिछले 11 दिनों से किसान धरने पर बैठे थे. किसान नेता पिछले सत्र 2020-21 का बकाया ढाई सौ करोड़ रुपये से ज्यादा भुगतान करने की मांग पर अड़े हुए थे.

इसे भी पढ़ेः किसानों ने गन्ना अधिकारी की निकाली शव यात्रा, इस बात को लेकर है किसानों की नाराजगी..

चीनी मिल को किसानों ने बंद करा कर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया था. गेट पर बैठे किसान दिन रात धरना दे रहे थे. खीरी जिले के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह एसपी संजीव सुमन, सीडीओ अनिल कुमार सिंह कई बार किसानों से वार्ता कर चुके थे पर किसान शत-प्रतिशत भुगतान के बिना मानने के लिए तैयार नहीं थे.

इधर चीनी मिल प्रबंधन अपने पास रुपये न होने का हवाला बराबर दे रहा था. लेकिन एक फार्मूले के तहत अब किसान नेताओं, प्रशासनिक अफसरों और चीनी मिल प्रबंधन के बीच समझौता हुआ है.

सीडीओ अनिल कुमार सिंह के मुताबिक समझौते में छोटे किसानों यानी बैलगाड़ी वालों को शत प्रतिशत भुगतान करने, 10 ट्राली तक बकायेदार किसानों का भी शत-प्रतिशत भुगतान करने, 10 ट्राली से ज्यादा बकायेदार किसानों का 50 फीसदी बकाया भुगतान करने पर चीनी मिल प्रबंधन और किसान नेताओं में समझौता हुआ है.

किसान नेता श्रीकृष्ण वर्मा ने बताया की मिल प्रबंधन ने कल से ही भुगतान किसानों के खातों में भेजना शुरू करने का आश्वासन दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.