ETV Bharat / state

मदरसे में पढ़ने गई 13 साल की बच्ची से हैवानियत, गन्ने के खेत में मिला शव

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 10:40 PM IST

लखीमपुर खीरी में मदरसे में पढ़ने गई 13 साल की बच्ची (Rape with 13 year old girl) का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला. परिजनों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
13 साल की बच्ची से हैवानियत

एसपी गणेश प्रसाद साहा ने दी जानकारी

लखीमपुर खीरी: जिले के इंडो नेपाल बार्डर के तिकुनियां कोतवाली इलाके में एक 13 साल की बच्ची से हैवानियत कर हत्या कर दी गई. बच्ची का शव गन्ने के खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. बच्ची के सिर और चेहरे पर चोट के निशान हैं. परिजनों को बच्ची की रेप के बाद हत्या की आशंका है. बच्ची रविवार से लापता थी. पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. सोमवार को बच्ची का शव मिलने के बाद गांव वालों और परिवार का पुलिस पर गुस्सा फूट पड़ा. इंस्पेक्टर और कोतवाली पुलिस को पब्लिक के गुस्से का सामना करना पड़ा. एसपी गणेश प्रसाद साहा घटनास्थल पर पहुंचे और पड़ताल की. सीओ निघासन राजेश कुमार ने बताया कि चेहरे पर चोट के निशान हैं. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भिजवाया है.

तिकुनिया कोतवाली इलाके के एक गांव की रहने वाली 13 साल की बच्ची सिंगाही थाना इलाके की सीमा पर स्थित दूसरे गांव में मदरसे में पढ़ने जाती थी. रविवार को बच्ची दिन में मदरसे से पढ़कर घर के लिए निकली. लेकिन, वह घर नहीं पहुंची. इस पर परिजनों ने बच्ची की खोजबीन शुरू की. परिजनों ने देर शाम तक बच्ची को ढूंढा, पुलिस को भी इसकी सूचना दी. लेकिन, पुलिस ने काफी दबाव के बाद रविवार देर रात के बाद गुमशुदगी तिकुनिया कोतवाली में दर्ज की.

इसे भी पढ़े-Rape in Kanpur: फेसबुक पर किशोरी से दोस्ती कर किया गर्भवती, गर्भपात की दवा खिलाने पर हुआ खुलासा

सोमवार को भी परिजन बच्ची की तलाश कर रहे थे. पुलिस ने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. दोपहर बाद बच्ची का शव गांव से मदरसे जाने वाले रास्ते पर एक गन्ने के खेत में पड़ा मिला. बच्ची का शव मिलने की खबर आसपास के गांवों में जंगल की आग की तरह फैल गई. परिजनों के साथ आसपास के गांव के लोग भी बड़ी तादात में घटनास्थल पहुंच गए. लोगों ने इंस्पेक्टर तिकुनिया और पुलिस पर समय से कार्रवाई न करने का आरोप लगाकर घेराव कर लिया. इसकी खबर जिले के उच्चाधिकारियों को मिली तो निघासन सीओ राजेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. किसी तरह भीड़ को शांत कराया गया. एसपी गणेश प्रसाद साहा भी मौका ए वारदात पर पहुंचे और पड़ताल की.

एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि बच्ची मदरसे में पढ़ने गई थी. रविवार को सूचना पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई थी. आज गन्ने के खेत में बच्ची का शव मिला है. सिर और चेहरे पर चोट के निशान हैं. कपड़े ठीक मिले हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजा गया है, हम लोग पड़ताल कर रहे हैं.

यह भी पढ़े- दुष्कर्म पीड़िता से मोबाइल पर इंस्पेक्टर बोला- मेरे बाबू आराम से बोलो, Whatsapp Call करो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.