ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद पर भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता

author img

By

Published : Aug 26, 2020, 10:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद पार्टी से निकालने के लिए आला अधिकारियों को पत्र लिखा है. पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने हाल में ही सोनिया गांधी को पत्र लिखकर संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक बड़ा बदलाव किए जाने की मांग की थी.

congress party
पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद

लखीमपुर खीरी: हाल ही में देश के जिन 23 शीर्ष कांग्रेस नेताओ नें सोनिया गांधी को पत्र लिखकर संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक बड़ा बदलाव किये जाने की मांग की है उसमें उत्तर प्रदेश के पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद भी शामिल थे. इन नेताओं की मांग से यूपी कांग्रेस में भी दो फाड़ देखने को मिल रहा है. यही नहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री को लेकर लखीमपुर खीरी में जमकर हंगामा हुआ है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की बैठक.

लखीमपुर खीरी जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद पर न सिर्फ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है, बल्कि उन्‍हें पार्टी से निकालने के लिए आला अधिकारियों को पत्र भी लिखा है.

congress party
आलाधिकारियों को लिखा पत्र.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक
बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी की एक आपात बैठक जिले में हुई. इस बैठक में प्रदेश सचिव कुमुद गंगवार की अध्यक्षता में जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल, नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ तिवारी, सूरज सिंह, सैफ अली नकवी समेत तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए. मीटिंग में 23 लेटर लिखने वालों को बीजेपी का एजेंट और जयचंद बताया गया.

प्रदेश सचिव ने लगाया बड़ा आरोप
कांग्रेस प्रदेश सचिव कुमुद गंगवार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और धौरहरा के सांसद रहे जितिन प्रसाद और उनके पिता स्व. जितेंद्र प्रसाद को गांधी परिवार के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा कि इनका इतिहास ही गांधी परिवार के खिलाफ है. हम सब जितिन प्रसाद के ऊपर कठोर कार्रवाई की मांग करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.