ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल बोले- योगी सबसे डरपोक मुख्यमंत्री...पढ़िए पूरी खबर

author img

By

Published : Dec 22, 2021, 6:24 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 8:00 PM IST

लखीमपुर खीरी में कांग्रेस की ओर से आयोजित प्रतिज्ञा रैली में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सीएम योगी को यूपी का सबसे डरपोक मुख्यमंत्री कहा. उन्होंने कहा कि आखिर वह इतना क्यों डर रहे हैं.

लखीमपुर खीरी में बोले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल- योगी सबसे डरपोक मुख्यमंत्री
लखीमपुर खीरी में बोले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल योगी सबसे डरपोक मुख्यमंत्री

लखीमपुर खीरीः छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में यूपी सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि यूपी में अगर सबसे कोई डरपोक है तो वह सीएम योगी आदित्यनाथ हैं, जिन्हें कांग्रेस के सीएम के कार्यक्रम से डर लगता है.

नकहा ब्लाक के जवाहर उत्तर माध्यमिक विद्यालय मैदान पर कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली में उन्होंने कहा कि संत-महात्मा निडर होते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी सबसे ज्यादा डरपोक हैं. मुझे जब लखीमपुर आना था तो मेरा हेलीपैड नहीं बनने दिया. योगी के कलक्टर ने परमिशन नहीं दी और परमिशन दी तो इस शर्त के साथ कि लखीमपुर कांड का जिक्र नहीं करेंगे.

लखीमपुर खीरी में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने योगी सरकार पर निशाना साधा.

किसानों की बात नहीं करेंगे. साथ ही यह भी शर्त थी कि मंच से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का नाम नहीं लेंगे. सीएम बघेल ने मंच से ऐलान किया कि उन्होंने योगी की सभी शर्ते तोड़ दीं हैं. अब जो करना हो कर लें. गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी पर भी उन्होंने निशाना साधा. साथ ही किसानों पर गाड़ी चढ़ाने के आरोपी केंद्रीय मंत्री के बेटे का भी नाम लिया.

सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बनारस में अपनी शूटिंग कर आते हैं. गंगा में डुबकी लगाते हैं, तब भी अकेले डगमगा जाते हैं पर फिर समझ जाते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि लाइट, एक्शन और कैमरा चल रहा है. देश में हर चीज बेची जा रही है. प्रधानमंत्री जी का गुजरात मॉडल हम दो, हमारे दो पर चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज में भाजपा की जन विश्वास यात्रा में अमित शाह होंगे शामिल, बढ़ेगा पूर्वांचल का सियासी पारा



सीएम भूपेश बघेल शहीद किसानों के परिवार से भी मिले. उन्होंने आईएएस और आईपीएस अफसरों को चेताया. साथ ही कहा कि उन्होंने जो संविधान की शपथ ली थी उसका पालन करें. भूपेश बघेल ने कहा कि आज पूरे देश में दो मॉडल की चर्चा होती है. इसमें एक गुजरात मॉडल है और दूसरा छत्तीसगढ़ मॉडल. बघेल ने कहा कि गुजरात मॉडल बताकर प्रधानमंत्री बन गए लेकिन गुजरात मॉडल कहीं देखा नहीं गया. उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात महात्मा गांधी और सरदार पटेल की जन्मस्थली है, वह धरती पूजनीय है लेकिन अब गुजरात में सिर्फ दो बेचने वाले और दो खरीदने वाले हैं.

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि लखीमपुर से नकहा आते समय रास्ते में एक नहर पड़ी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूछा कि यह नहर किसने बनवाई तो बताया गया कि यह नहर इंदिरा गांधी जी ने बनवाई थी. मैंने कहा धीरे बोलो कहीं यह नाम सुन लेंगे तो नहर भी बेंच देंगे.

उन्होंने कांग्रेस के 70 सालों के विकास की बात करते हुए कहा कि इनकी जमीनों पर पहले से ही नजर थी अब पानी पर भी नजर है. उन्होंने मोदी और योगी के विकास पर तंज कसते हुए कहा कि पहले मुफ्त सिलेंडर की बात कहते थे, बाद में 1000 का सिलेंडर कर दिया.

महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. उन्होंने छत्तीसगढ़ मॉडल की बात करते हुए कहा कि 2018 में छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही जैसे शपथ ली तुरंत 18000 किसानों का कर्ज माफ किया. आज पूरे देश के किसान समर्थन मूल्य की मांग कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य से अधिक दिया जा रहा है. वहां गेंहू और धान 2540 रुपए प्रति कुंतल खरीदा जा रहा है. क्या यूपी के किसानों को यह मूल्य नहीं मिलना चाहिए? उन्होंने कहा कि यूपी के किसान छुट्टा जानवरों से परेशान हैं पर छत्तीसगढ़ में 8000 गोठान बनवाए गए हैं, यहां जानवरों के चारा-पानी की पूरी व्यवस्था है.

ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और बेटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

किसानों से दो रुपए किलो गोबर खरीदा जाता है. उन्होंने कहा कि यूपी में एक पार्टी जाति की बात करती है और दूसरी हल्की बात कह कर राजनीति कर रही है. नौजवानों, मजदूरों और किसानों की बात कोई नहीं करता है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का नाम उत्तर देने वाला प्रदेश है. यहां महिलाओं, मजदूरों, नौजवानों के प्रश्न हैं, उनके उत्तर मिलने चाहिए. उन्होंने कहा कि झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए. जनता जिसको चाहे अर्श पर पहुंचा दे.

यही जनता तुरंत फर्श पर भी गिरा देती. कहा कि हिमांचल में जब हार का सामना करना पड़ा तब डीजल और पेट्रोल के रेट कम कर दिए गए.उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या का मायका है. उत्तर प्रदेश माता कौशल्या की ससुराल है. वह अपनी बहन की ससुराल में क्या नहीं आ सकते हैं.

उन्होंने बताया कि वह लखनऊ आए तो एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया गया. बताया गया कि लखनऊ में धारा 144 लागू है जबकि वहां प्रधानमंत्री का कार्यक्रम था, मुझे क्यों रोका गया. उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी छत्तीसगढ़ आते तो उनको मुख्यमंत्री आवास बुलाकर चाय पिलाते लेकिन मेरे यहां आने पर निकलने पर भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि उनके सभा स्थल का परमिशन कलक्टर ने दिया तो कहा कि लखीमपुर की घटना का जिक्र नहीं कर सकते और टेनी का नाम नहीं ले सकते. कहा कि योगी बताते हैं कि प्रदेश अपराध मुक्त है लेकिन किसानों के सीने पर गाड़ी चलाने वाले मंत्री के बेटे पर बुलडोजर नहीं चलता, न कोई कार्यवाही होती है. उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी सरकार मंत्री के बेटे और मंत्री को बचा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 22, 2021, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.