ETV Bharat / state

राहुल-प्रियंका सिर्फ उछल कूद के लिए लखीमपुर खीरी जाने की कर रहे हैं जिद: सिद्धार्थ नाथ सिंह

author img

By

Published : Oct 6, 2021, 1:05 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 1:36 PM IST

सिद्धार्थ नाथ सिंह.
सिद्धार्थ नाथ सिंह.

किसानों की मौत के बाद राजनीतिक दलों की तरफ से लखीमपुर खीरी जाने को लेकर प्रयास पर वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने राहुल-प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका सिर्फ उछल कूद के लिए लखीमपुर खीरी जाने पर अड़े हुए हैं.

लखनऊ: लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के बाद राजनीतिक दलों की तरफ से लखीमपुर खीरी जाने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी भी लखीमपुर जाने को लेकर अड़ी हुई हैं और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया हुआ है.

इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी दिल्ली से लखनऊ एयरपोर्ट आकर लखीमपुर खीरी जाने का प्रयास कर रहे हैं. इस पूरे मामले में योगी सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री व सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि राहुल और प्रियंका गांधी सिर्फ उछल कूद के लिए लखीमपुर खीरी जाने को लेकर अड़े हुए हैं. जब तक स्थितियां सामान्य नहीं हो जाती. किसी को भी लखीमपुर खीरी जाने नहीं दिया जाएगा. शांति व्यवस्था बनाए रखने की हमारी सब से अपील है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी पहले से अड़ी हुई हैं. अब राहुल गांधी भी मैं हूं ना की तर्ज पर उत्तर प्रदेश आकर उछल कूद करना चाह रहे हैं.

जानकारी देते सिद्धार्थ नाथ सिंह.

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना दुखद है. योगी आदित्यनाथ की सरकार संवेदनशील सरकार है और हमने तुरंत अधिकारियों को भेजकर स्थिति नियंत्रित की. चाहे कोई राजा हो या रंक जो भी दोषी होगा. उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे मामले में विपक्ष का रवैया नकारात्मक है. ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर विपक्ष को शांति बनानी चाहिए. न की नकारात्मक राजनीति करके माहौल खराब करने की कोशिश करनी चाहिए. सिर्फ ट्विटर और सोशल मीडिया पर रहने वाले लोगों को यह मौका मिल गया. इसीलिए सभी लोग उछल कूद मचाना चाह रहे हैं.

मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि इतिहास गवाह है कि आप के (कांग्रेस) समय सरदार एक ऊपर नरसंहार हुआ है. यह भूल जाते हैं यह लोग, सिख समुदाय के ऊपर क्या हुआ था यह हर कोई जानता है. एक परिवार ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को स्वीकार नहीं किया और परिवार के कहने पर हमने दोबारा पोस्टमार्टम कराया है. योगी सरकार एक-एक पहलू पर ध्यान दे रही है. तह तक पहुंचने की कोशिश हो रही है. कांग्रेस के लोग भूल जाते हैं कि राजस्थान में किसानों के साथ क्या हो रहा है पंजाब में किसानों के साथ क्या हुआ है और उत्तर प्रदेश आकर यह लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.

मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि लखीमपुर खीरी में स्थिति नियंत्रित हो जाए और अंतिम संस्कार आदि सब प्रक्रिया पूरी हो जाए तब नेताओं के डेलिगेशन को जाने दिया जाएगा, लेकिन जब तक की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती. किसी को वहां जाने नहीं दिया जाएगा. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे के ऊपर दर्ज मुकदमें के बाद उनकी गिरफ्तारी के सवाल पर मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि मामले में जो भी दोषी होगा. उस पर कार्रवाई की जाएगी. इसमें किसी भी प्रकार की किसी को भी कोई ढिलाई नहीं दी जाएगी.

इसे भी पढे़ं- लखीमपुर जाने पर अड़े राहुल- बोले, हमें मार दीजिए कोई फर्क नहीं पड़ता

Last Updated :Oct 6, 2021, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.