ETV Bharat / state

लखीमपुर हिंसा मामला: तिकुनिया कांड में एक और आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 10:57 PM IST

लखीमपुर खीरी- तिकुनिया हिंसा मामले में एसआईटी ने रविवार को किसान पक्ष के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान वायरल वीडियो के आधार पर की गई है. माना जा रहा है कि उनकी भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है.

लखीमपुर हिंसा मामला
लखीमपुर हिंसा मामला

लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी- तिकुनिया हिंसा मामले में एसआईटी ने रविवार को किसान पक्ष के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान वायरल वीडियो के आधार पर की गई है. आरोपी पलिया थाना इलाके के बंसी नगर का निवासी बताया जा रहा. इस मामले में कुछ और लोगों की पहचान हुई है. माना जा रहा है कि उनकी भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है.
शनिवार को भी एसआईटी ने भीड़ पर दर्ज मुकदमें में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. किसानों पर दर्ज एफआईआर में एसआईटी अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

तीन अक्टूबर को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री (Union Minister of State for Home) की थार से किसानों को कुचलने के बाद हुई हिंसा में हुए इस मामले में तिकुनिया थाने में किसानों पर भी हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मुकदमें की भी विवेचना एसआईटी कर रही है.

लखीमपुर हिंसा मामला
लखीमपुर हिंसा मामला

इसे भी पढे़ंः लखीमपुर हिंसा मामला: आरोपी आशीष मिश्र समेत सभी 13 आरोपियों पर बढ़ाई गईं धाराएं, सीजेएम ने दिया आदेश

एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इस मुकदमें में आरोपी विचित्र सिंह, अवतार सिंह, रंजीत सिंह, गुरुविंदर सिंह, सोनू उर्फ कवलजीत सिंह और कमलजीत सिंह जेल जा चुके हैं. एसआईटी ने इस मामले में एक और आरोपी की पहचान की. उसको भी हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. आरोपी का नाम गुरप्रीत सिंह निवासी बंशीनगर थाना पलिया बताया गया. आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल किया है. रविवार की देर शाम उसको जेल भेज दिया गया.

गौरतलब है कि तिकुनिया कांड में गृह राज्यमंत्री की थार गाड़ी चढ़ने से चार किसान व एक पत्रकार की मौत के बाद भड़की हिंसा में एक ड्राइवर और दो भाजपा नेताओं की भी पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. कुल आठ लोगों की हत्या के इस मामले में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्र मोनू मुख्य आरोपी हैं. पहले मामले में आशीष मिश्र समेत 13 आरोपी जेल में बंद हैं. वहीं, किसानों पर भाजपा नेता ने दर्ज मुकदमें में भी अब तक सात आरोपियों की वायरल वीडियो फोटो से पहचान एसआईटी कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है. सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में तीन सीनियर आईपीएस तिकुनिया हिंसा मामले की जांच कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.