ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: मुठभेड़ में रेप और हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 4, 2020, 3:09 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पैर में गोली लगी है.

accused arrested in an encounter in kheri
बता दें कि सिंगाही इलाके में एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची बुधवार की सुबह 10 बजे से लापता हो गई थी. इसके बाद परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. तलाश के दौरान गुरुवार की सुबह उसका शव गांव के पास ही गन्ने के खेत से बरामद हुआ. बच्ची के सिर पर चोट के निशान भी थे. परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया था. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था.

लखीमपुर खीरी: सिंगाही रेप हत्याकांड के आरोपी लेखराम को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. उसकी लोकेशन निघासन के बम्भनपुर गांव के पास मिली थी. एसपी सतेंद्र कुमार ने चार टीमों को आरोपी की तलाश में लगाया हुआ था.

जानकारी देते एसपी.
  • गन्ने के खेत में पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़
  • मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में लगी गोली
  • आरोपी को निघासन सीएचसी में कराया गया भर्ती

दरअसल, सिंगाही थाना क्षेत्र में एक तीन वर्षीय बच्ची बुधवार को रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी. गुरुवार की सुबह उसका शव गांव के पास ही एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप के बाद गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई. परिजनों ने गांव के ही लेखराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

एसपी सतेंद्र कुमार ने लेखराम की तलाश में तीन टीमें लगाई. शुक्रवार की सुबह उसकी लोकेशन निघासन के गांव बम्भनपुर के पास मिली, जिसके बाद एसपी ने खुद पुलिस की चार टीमों के साथ उसकी घेराबंदी की. पुलिस को देखकर अभियुक्त बम्भनपुर गांव के पास ही एक गन्ने के खेत में घुस गया. इस पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी की और सर्च अभियान चलाया.

ये भी पढ़ें: रेप के बाद की गई थी मासूम की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

सर्च अभियान के दौरान पुलिस से आरोपी लेखराम की मुठभेड़ हो गई, जिसमें उसके पैर में गोली लगी और वह जख्मी हो गया. पुलिस ने उसे खेत से बाहर निकाला और निघासन सीएचसी भेजा, जहां उसका इलाज जारी है.

एक सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त अपनी ससुराल के आसपास है. इस सूचना पर एक टीम वहां पर पहुंची. अन्य टीमें भी आ ही रहीं थीं कि उसी दौरान गन्ने के खेत की तरफ अभियुक्त भागता हुआ दिखाई दिया. उसने पुलिस पर फायर भी किया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगी है. एक सिपाही को भी गोली लगी है.
-सतेंद्र कुमार, एसपी खीरी

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.