ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022 : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले, योगी मंत्रिमंडल पर नहीं लगा भ्रष्टाचार का कोई दाग

author img

By

Published : Feb 24, 2022, 6:58 AM IST

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को कुशीनगर पहुंचे. उन्होंने भाजपा गठबंधन प्रत्याशी विनय गोड के पक्ष में सभा की. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि योगी मंत्रिमंडल पर आज तक भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं लगा.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

कुशीनगर: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सूबे की जनता सपा, बसपा और काफी पहले लंबे अर्से तक कांग्रेस का शासन भी देखा है, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसा शासनकाल किसी का नहीं रहा. उन्होंने कहा कि योगी के मंत्रिमंडल पर आज तक भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं लगा. देश में अटल जी के नेतृत्व में बेदाग सरकार चली और वर्तमान में साढे़ सात वर्षों से नरेंद्र मोदी की सरकार चल रही है. इस पर भारत ही नहीं दुनिया का कोई व्यक्ति अंगुली उठाकर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा सकता है.

रक्षा मंत्री बुधवार को रामकोला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा गठबंधन प्रत्याशी विनय गोड के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होने कहा कि 2017 के घोषणा पत्र में भाजपा ने जो वादे किए उन सभी को पूरा किया. उन्होंने आह्वान किया एक बार फिर भाजपा को सत्ता दीजिए और विकास की रफ्तार दोगुना कीजिए. रक्षा मंत्री ने कहा कि लक्ष्मी साइकिल पर नहीं कमल पर सवार होकर आती हैं.

यह भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022 : चौथे चरण में 60.68 फीसदी मतदान: वोटिंग में लखीमपुर खीरी सबसे आगे, पीलीभीत दूसरे नंबर पर...

कमल निशान वाली भाजपा ने जरूरतमंदों को पक्का मकान, मुफ्त राशन और आयुष्मान कार्ड दिया. दोबारा सरकार बनने के बाद बिटिया की शादी के लिए एक लाख रुपये नकद और साठ वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि गुंडई-माफिया की पार्टी को पिछली बार की तरह इस बार भी भागना है. उन्होंने कहा कि योगी जी के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में कानून का राज कायम हुआ. यहां की कानून व्यवस्था की सराहना भारत के हर राज्यों मे हो रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.