ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप पर पिस्टल दिखा दारोगा ने किया बवाल, वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड

author img

By

Published : May 15, 2021, 10:04 AM IST

कुशीनगर जिले में खाकी की दबंगई का मामला सामने आया है. यहां परसौनी स्थित पेट्रोल पंप पर एक दारोगा द्वारा पिस्टल दिखाकर जमकर बवाल काटा गया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

kushinagar sub inspector viral video
पेट्रोल पंप पर पिस्टल लेकर दारोगा ने किया बवाल.

कुशीनगर: जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के परसौनी स्थित रामायण फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) पर बृहस्पतिवार देर शाम दारोगा अजय सिंह द्वारा जमकर बवाल काटा गया. उनकी सारी करतूत पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. शुक्रवार को दारोगा की करतूत की शिकायत पेट्रोल पंप प्रबंधन ने उच्च अधिकारियों से की.

वायरल वीडियो.

आरोप है कि दारोगा द्वारा पेट्रोल पंप पर फ्री का तेल न मिलने पर पूरा बवाल किया गया. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों और ग्राहकों के साथ भी अभद्रता की गई और पिस्टल दिखाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई.

रिवॉल्वर दिखाकर कर्मचारियों को धमकाता दिखा दरोगा
नेबुआ नौरंगिया थाना के दारोगा अजय सिंह सादे वर्दी में पेट्रोल पंप पर पहुंचकर बवाल करने लगा. पेट्रोल पंप प्रबंधन का आरोप है कि फ्री का तेल न दिए जाने के बाद दारोगा अजय सिंह अपने आपे से बाहर हो गए और अपनी सर्विस रिवॉल्वर के साथ पहुंचकर मैनेजर व कर्मचारियों को धमकाने लगे. जब कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो वे सर्विस रिवॉल्वर निकालकर गोली मारने की धमकी देने लगे. यह सारी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पेट्रोल पंप मालिक ने दारोगा की करतूत की शिकायत अपने उच्च अधिकारियों से की. वहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिससे पुलिस की भी खूब किरकिरी हुई.

ये भी पढ़ें: मास्क चेक कर रहे दारोगा को युवक ने मारा थप्पड़

सस्पेंड होने के बाद दोबारा पेट्रोल पंप पर की मारपीट
पूरे मामले की जांच रिपोर्ट सीओ द्वारा एडिशनल एसपी को भेजी गई, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगा अजय सिंह को निलंबित कर दिया गया. आरोपी दारोगा निलंबित होने के बाद शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल पंप पहुंचा और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देने लगा. साथ ही साथ कई ग्राहकों के साथ भी अभद्रता करने लगा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.