ETV Bharat / state

कुशीनगर के एटीएम लूटकांड के सात आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 1, 2022, 7:26 PM IST

कुशीनगर पुलिस ने एटीएम लूटकांड के सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv bharat
एसपी ने दी यह जानकारी.

कुशीनगर: तमकुहीराज थाना (Tamkuhiraj Police Station) के हरिहरपुर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को काटकर लूट (ATM robbery) के चार आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. इसमें तीन आरोपी हरियाणा के और एक मथुरा का निकला. उनकी निशानदेही पर गिरोह के तीन और सदस्यों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली.

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि घटना में बदमाशों ने कैश बॉक्स को गैस कटर से काटकर 21.54 लाख रुपए लूट लिए थे. पटहेरवा थाना के मतलुक छापर गांव के नजदीक गुरुवार की भोर में बदमाश एटीएम लूट की योजना बना रहे थे. इस बीच पुलिस पहुंच गई. जवाबी कार्रवाई में चार बदमाश गिरफ्तार किए गए. यह गैंग अंतर्राज्यीय है. पकड़े गए गिरोह के सरगना 50 हज़ार के इनामिया इकराम कुरैशी पर कई राज्यों में 34 मुकदमे दर्ज है. इसके अलावा खालिद अली, इजाजुल हक व इकबाल कुरैशी पर कई मुकदमे दर्ज हैं. इनके गैंग में मुस्तफा और महिला दिलीमा भी शामिल थी. यह एटीएम की रेकी लग्जरी गाड़ियों के साथ करती थी. इनके रहने और खाने की व्यवस्था महिला करती थी.

एसपी ने दी यह जानकारी.

पुलिस ने लूट के तीन लाख रुपए, एक पिस्टल और चार अवैध तमंचे के साथ एक कार और मिनी ट्रक भी बरामद किया है. साथ ही एटीएम काटने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं. पुलिस बदमाशों की लूट के पैसे से अर्जित की गई संपत्ति का ब्योरा जुटाने में लगी है. बदमाशो की गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा गिरिजेश उपाध्याय, तमुकुही राज के नीरज राय, खड्डा के अमित शर्मा, पडरौना के राज प्रकाश सिंह के अतिरिक्त साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पंत, सर्विलांस प्रभारी शरद भारती शामिल रहे.

ये भी पढ़ेंः वर्दी पर पेटीएम लगा बख्शीश वसूल रहा था हाईकोर्ट का अर्दली, निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.