ETV Bharat / state

कुशीनगर जिला अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

author img

By

Published : May 9, 2021, 2:00 AM IST

कुशीनगर जिला अस्पताल.
कुशीनगर जिला अस्पताल.

कुशीनगर में पडरौना नगरपालिका जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट बनाने के लिए राज्य वित्त आयोग द्वारा मिले धन से एक करोड़ 38 लाख रुपये देगा. ऑक्सीजन प्लांट बनाने को लेकर पहली किस्त 30 लाख रुपये अवमुक्त भी कर दिया है.

कुशीनगर: जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए ऑक्सीजन प्लांट का होना बेहद जरूरी है. इस वैश्विक महामारी के समय बढ़ते कोरोना मरीजों और उनके लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता के बाद जिले में उपजे ऑक्सीजन संकट के समाधान के लिए कुशीनगर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराने को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने शुक्रवार को पहले किस्त अवमुक्त कर दिया. इससे अब जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाने की आस जनपद वासियों में जग गई है.

ऑक्सीजन प्लांट के लिए 30 दिया
कोविड-19 के दूसरे वेब में मरीजों को ऑक्सीजन की सबसे अधिक जरूरत पड़ रही है. ऐसे में कुशीनगर के मरीजों को सिलेंडर मिल पाना और भी मुश्किल होता जा रहा है. क्योंकि यहां के मरीजों को गोरखपुर ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन लेना हो रहा है. इसी परेशानी को दूर करने के लिए बीते 24 अप्रैल को नगरपालिका पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल ने जिलाधिकारी से संवाद करते हुए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराने के लिए एक कदम बढ़ाया. उस दिशा में शुक्रवार को पहली किस्त के रूप में नगर अध्यक्ष ने 30 लाख रुपये अवमुक्त कर प्लांट लगाने वाले डिजाइन एक्सपोर्ट कंपनी के खाते में भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- इटावा लायन सफारी में दो शेरनी कोरोना पॉजिटिव

महामारी में नगरपालिका पड़रौना बना मिसाल
नगरपालिका पडरौना के इस पहल से जनपद वासियों ने राहत की सांस ली है. लोगों का कहना है कि नगरपालिका ने संकट की घड़ी में पूरे जिले के लोगों के लिए एक बेहतर मिसाल दी. ऐसा ही विचार जिले के सभी नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं को आए, तो कोरोना महामारी से दम तोड़ने वालों की जान बचाई जा सकती है.

इसे भी पढ़ें- राजधानी में नहीं हो रहा लॉकडाउन का पालन

ऑक्सीजन की किल्लत से मिलेगी निजात
नगरपालिका पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा कि महामारी के बीच आम जनता की मदद करना हमारा कर्तव्य है. जनपद में कोई भी व्यक्ति ऑक्सीजन की कमी से दर-दर न भटके. इसलिए डीएम की ओर से जिला मुख्यालय पर प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.