ETV Bharat / state

कुशीनगर में अध्यक्ष पद के लिए 188 ने किया नामांकन, 20 को नाम वापसी के बाद 4 मई को होगा मतदान

author img

By

Published : Apr 18, 2023, 5:23 PM IST

Updated : Apr 18, 2023, 5:40 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

यूपी में निकाय चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया में कुशीनगर में अध्यक्ष पद के लिए 188 लोगों ने नामांकन किया है. इसके अलावा वार्ड सदस्य पद हेतु 2007 और सभासद पद के लिए 1933 उम्मीदवारों के नामांकन किए हैं.

कुशीनगर : निकाय चुनाव के प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई. कुशीनगर जिले की तीन नगर पालिका और 10 नगर पंचायतों और तीन नगरपालिका के अध्यक्ष और सभासदों का इसी चरण में मतदान होना है. जिलेभर में अध्यक्ष पद के लिए कुल 433 पर्चे बिके. जिनमें 249 पर्चे दाखिल हुए. वार्ड सदस्य पद हेतु कुल 2745 पर्चे उम्मीदवारों ने क्रय किए, जिनमें 2007 पर्चे दाखिल हुए. अबतक 188 प्रत्याशियों के नाम अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किए गए हैं. दूसरी तरफ सभासद पद के लिए 1933 उम्मीदवारों के नामांकन हुए हैं. नामांकन पर्चों की जांच के बाद 20 अप्रैल तक नामांकन वापसी की तारीख है. इसके बाद 21 अप्रैल को पहले चरण में प्रत्याशियों को चुनान चिन्ह बांटे जाएंगे. आगामी 4 मई को मतदान होगा. जिसकी गिनती 13 मई को होनी है.

कुशीनगर में अध्यक्ष पद के लिए 188 ने किया नामांकन, 20 को नाम वापसी के बाद 4 मई को होगा मतदान.
कुशीनगर में अध्यक्ष पद के लिए 188 ने किया नामांकन, 20 को नाम वापसी के बाद 4 मई को होगा मतदान.

नामांकन पर एक नजर

कुशीनगर में अध्यक्ष पद के लिए 188 ने किया नामांकन, 20 को नाम वापसी के बाद 4 मई को होगा मतदान.
कुशीनगर में अध्यक्ष पद के लिए 188 ने किया नामांकन, 20 को नाम वापसी के बाद 4 मई को होगा मतदान.

अध्यक्ष पद हेतु नगर पालिका परिषद पडरौना से 14 प्रत्याशियों के सापेक्ष कुल 19 नामांकन. नगर पालिका परिषद कुशीनगर से 17 प्रत्याशियों के सापेक्ष कुल 25 नामांकन. नगरपालिका परिषद हाटा से 9 प्रत्याशियों के सापेक्ष कुल 11 नामंकन, नगर पंचायत रामकोला से कुल 24 नामंकन, नगर पंचायत कप्तानगंज से कुल 20 नामांकन, नगर पंचायत सेवरही से कुल 14 नामांकन, नगर पंचायत छितौनी से 30 नामांकन, नगर पंचायत दुदही से 20 नामांकन, नगर पंचायत तमकुही राज से 22 नामांकन, नगर पंचायत फाजिलनगर से 19 नामांकन, नगर पंचायत मथौली से 15 नामंकन, नगर पंचायत सुकरौली से 16 नामांकन, इस प्रकार कुल 249 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं.

सदस्य पद हेतु नगर पालिका परिषद पडरौना से कुल 277 नामांकन, नगर पालिका परिषद हाटा से 224 नामांकन, नगर पालिका परिषद कुशीनगर से 282 नामांकन, नगर पंचायत रामकोला से 186 नामांकन, नगर पंचायत कप्तानगंज से 107 नामांकन, नगर पंचायत खड्डा से 70 नामांकन, नगर पंचायत सेवरही से 167 नामांकन, नगर पंचायत छितौनी से 126 नामांकन, नगर पंचायत सुकरौली से 101 नामांकन, नगर पंचायत दुदही 125 नामांकन, नगर पंचायत तमकुहीराज से 125 नामांकन, नगर पंचायत फाजिलनगर से 117 नामांकन, मथौली में 100 नामांकन हुए हैं. इस प्रकार सदस्य पद हेतु अब तक कुल नामांकन 2007 दाखिल हुए.

यह भी पढ़ें : आरएलडी से गठबंधन बचाने को लेकर चला दांव, सपा ने ट्वीट कर कही यह बात

Last Updated :Apr 18, 2023, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.