ETV Bharat / state

कुशीनगर में दिनदहाड़े चोरी, चोरों ने उड़ाये लाखों के आभूषण

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 9:50 PM IST

कुशीनगर के मथौली बाजार मेन चौराहे पर चोरों ने गाड़ी से लाखों का आभूषण और नकदी चुरा लिया. गाड़ी एक ज्वेलर्स की थी. ज्वेलर्स सतीश वर्मा के मुताबिक दो मिनट के लिए गाड़ी खड़ी कर वह दुकान खोलने लगा, बस इतनी ही देर में चोरों ने आभूषणों से भरा उनका बैग चुरा लिया.

etv bharat
chori

कुशीनगर: कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मथौली बाजार मेन चौराहे पर दिनदहाड़े चोरों ने एक स्वर्ण व्यवसायी की खड़ी गाडी से लाखों का आभूषण और नकदी चोरी कर ली. इसी चौराहे पर ॐ साई ज्वेलर की दुकान है. दुकानदार सतीश वर्मा ने कप्तानगंज थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

सतीश ने बताया कि जब वह दुकान पर आया तो दुकान के सामने सड़क किनारे अपनी गाड़ी खड़ी कर दुकान खोलने लगा. जब वह वापस गाड़ी के पास पहुंचा तो गाड़ी की डिग्गी से आभूषण और नकदी का बैग गायब मिला. उसे आसपास कोई दिखाई नहीं दिया. दो मिनट में ही उसका बैग चोरी हो गया. सतीश ने तुरंत पुलिस को फोन किया.

यह भी पढ़ें: बहन के प्रेमी ने की किशोर भाई की हत्या, भाई करता था प्रेम संबंधों का विरोध

व्यापारी की बातों पर संदेह : मथौली चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद दुकानदार ने जो बातें बताई उससे काफी संदेह पैदा होता है. सतीश की बातों में सच्चाई नहीं लग रही है. मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कुशीनगर: कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मथौली बाजार मेन चौराहे पर दिनदहाड़े चोरों ने एक स्वर्ण व्यवसायी की खड़ी गाडी से लाखों का आभूषण और नकदी चोरी कर ली. इसी चौराहे पर ॐ साई ज्वेलर की दुकान है. दुकानदार सतीश वर्मा ने कप्तानगंज थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

सतीश ने बताया कि जब वह दुकान पर आया तो दुकान के सामने सड़क किनारे अपनी गाड़ी खड़ी कर दुकान खोलने लगा. जब वह वापस गाड़ी के पास पहुंचा तो गाड़ी की डिग्गी से आभूषण और नकदी का बैग गायब मिला. उसे आसपास कोई दिखाई नहीं दिया. दो मिनट में ही उसका बैग चोरी हो गया. सतीश ने तुरंत पुलिस को फोन किया.

यह भी पढ़ें: बहन के प्रेमी ने की किशोर भाई की हत्या, भाई करता था प्रेम संबंधों का विरोध

व्यापारी की बातों पर संदेह : मथौली चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद दुकानदार ने जो बातें बताई उससे काफी संदेह पैदा होता है. सतीश की बातों में सच्चाई नहीं लग रही है. मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.