ETV Bharat / state

कुशीनगर: एएसपी का तबादला, कहीं शराब काण्ड तो नहीं वजह !

author img

By

Published : Feb 16, 2019, 5:10 PM IST

प्रदेश में बीती रात हुए बड़े स्तर पर आईपीएस, पीपीएस तबादले में जिले के एएसपी हरिगोविन्द मिश्र का भी नाम है.

आईपीएस, पीपीएस तबादले


कुशीनगर : प्रदेश में बीती रात हुए बड़े स्तर पर आईपीएस, पीपीएस तबादले में जिले के एक चर्चित पुलिस अधिकारी का नाम आने से विभाग में हड़कम्प की स्थिति है. जिले में शराब काण्ड के बाद से ही घटनाक्रम से जुड़े कई अधिकारियों के तबादले और निलम्बन की कारवाई के बीच एएसपी का तबादला चर्चा में है. जिले के एसपी ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि शराब काण्ड में किसी का नाम भी हो, जांच के बाद कार्रवाई होगी.

एएसपी हरिगोविन्द मिश्र का तबादला.

बता दें कि इसी महीने के पहले सप्ताह में तरयासुजान थाना क्षेत्र में हुए शराब काण्ड में आठ लोगों की मौत हो गई थी. शराब काण्ड के बाद मची हलचल के बीच दस अधिकारियों के विरुद्ध शासन द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की गई थी. साथ ही तरयासुजान थाने के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर भी कर दिया गया था.

क्या अपराधियों के तार कुछ अधिकारियों से भी जुड़े हैं, इस पर एसपी राजीव नारायण मिश्र ने कहा कि पुलिस अधिकारी हों या फिर सामान्य जन, विवेचना में जिसका दोष उजागर होगा उन्हें कानून के मुताबिक दण्ड मिलेगा.

शनिवार की सुबह जिला पुलिस मुख्यालय में शराब काण्ड के मुख्य आरोपी हरेन्द्र यादव को कोर्ट भेजने से पहले मीडिया के सामने लाया गया था, उसी दौरान शासन द्वारा कुशीनगर के एएसपी हरिगोविंद मिश्र के तबादले की भी सूचना आम हुई. मीडिया से पुलिस होने के समय उक्त एएसपी, पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र के बगल में ही मौजूद थे.

शुक्रवार की देर रात हुए तबादला सूची में कुशीनगर के एएसपी हरिगोविंद मिश्र का नाम आने से चर्चा का माहौल है. सूत्रों की माने तो एएसपी के तबादले के पीछे शराब काण्ड ही है लेकिन अधिकारी अभी खुलकर बोलने को तैयार नही हैं.

Intro:INTRO - उत्तर प्रदेश में बीती रात हुए बड़े तबादले के क्रम में शराब काण्ड के बाद कुशीनगर जिले के एक चर्चित पुलिस अधिकारी का नाम आने से विभाग में हड़कम्प की स्थिति है । शराब काण्ड के बाद से ही घटनाक्रम से जुड़े कई अधिकारियों के तबादले और निलम्बन की हुई कार्यवाही के बीच आज जिले के एएसपी का तबादला चर्चा में है, जिले के एसपी ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि शराब काण्ड में किसी का नाम भी हो, जाँच के बाद कार्यवाही होगी ।


Body:VO - बताते चलें कि इसी महीने के पहले सप्ताह में तरयासुजान थाना क्षेत्र में हुए शराब काण्ड में आठ लोगों की असमय मौत हो गयी थी । शराब काण्ड के बाद मची हलचल के बीच दस अधिकारियों के विरुद्ध शासन द्वारा दंडात्मक कार्यवाही की गई थी और साथ ही तरयासुजान थाने के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर भी कर दिया गया था । से जुड़े एक प्रश्न की क्या अपराधियों के तार कुछेक अधिकारियों से भी जुड़े हैं, पर एसपी ने कहा कि कोई पुलिस अधिकारी हों या फिर सामान्य जन, विवेचना में जिसका दोष उजागर होगा उन्हें कानून के मुताबिक दण्ड मिलेगा ।

बाइट - राजीव नारायण मिश्र, एसपी, कुशीनगर

VO - 2 - शनिवार की सुबह सुबह जिले के पुलिस मुख्यालय में शराब काण्ड के एक मुख्य आरोपी हरेन्द्र यादव को कोर्ट भेजने से पहले मीडिया के सामने लाया गया था, उसी दौरान शासन द्वारा कुशीनगर के एएसपी हरिगोविंद मिश्र के तबादले की भी सूचना आम हुई । मीडिया से पुलिस अधीक्षक के मुखातिब होने के समय उक्त एएसपी, पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र के बगल में ही मौजूद थे । बता दें कि शराब काण्ड की घटना में आरोपों के छींटे उस क्षेत्र के एएसपी तक पर भी पड़ते नजर आए थे ।

बाइट - पीटूसी




Conclusion:VO - END - आज हुए तबादला सूची में कुशीनगर के एएसपी हरिगोविंद मिश्र का नाम आने और यहाँ किसी की तैनाती नही होने का मामला चर्चा में है । अन्दरूनी सूत्रों की माने तो एएसपी के तबादले के पीछे शराब काण्ड का ही कहर है लेकिन अधिकारी अभी खुलकर बोलने को तैयार नही हैं ।

सूर्य प्रकाश राय
कुशीनगर
9984001450
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.