ETV Bharat / state

अगवा कर दबंगों ने किया युवती के साथ गैंगरेप, केस दर्ज कराने पर परिजनों के साथ की मारपीट

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 5:31 PM IST

युवती के साथ गैंगरेप
युवती के साथ गैंगरेप

खेतों में बेहोश मिली पीड़ित का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस पर बयान लेने का बाद, इस मामले में आरोपियों का साथ देने का आरोप लग रहा है.

कुशीनगर: जिले के रामकोला थाना इलाके में गैंगरेप का एक मामला सामने आया है. जिसमें युवती के साथ गांव के ही दो लोगों पर घर से ले जाकर गैंगरेप करने और फिर मरा हुआ समझ कर छोड़ने और परिजनों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. युवती की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है. परिजनों के मुताबिक रामकोला पुलिस आरोपियों का साथ दे रही है. तो वहीं SHO मामले में दोनों पक्षो को बुलाकर जांच करने की बात कह रहे हैं.

परिजनों के मुताबिक मामला 22 तारीख की शाम का है. घर पर कोई नहीं था पीड़ित अकेली अपने दरवाजे पर अलाव जलाकर बैठी थी. वहीं से दो लोगो ने युवती का मुंह दबाकर उठा लिया. इसके बाद उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद पीड़ित को मरा हुआ समझकर फरार हो गए. इसके बाद जब पीड़ित के परिजनों ने उसे खोजना शुरू किया, तो उसका अता पता कहीं नहीं चला. करीब 24 घण्टे बाद एक युवती की खेतो में अचेत होने की जानकारी मिली. जिसके बाद उसे परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद उसे होश आया, तो उसने अपनी आपबीती घरवालों को बताई. घरवालों ने स्थानीय पुलिस को लिखित तहरीर दी है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक एस. के. विश्वकर्मा ने बताया कि 23 दिसम्बर को रात में करीब नौ बजे एक युवती अचेत अवस्था में सीएचसी लायी गई. जिसका कपड़ा पूरी मिट्टी में सना हुआ था. प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया.


पीड़ित के परिजनों ने बताया कि हम इलाज के लिए जिला अस्पताल चले गए. पीड़ित ने पूरी कहानी पुलिस को बताई. लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.। पीड़ित के बड़े पिता जब खाना लेकर जिला अस्पताल जा रहे थे तो आरोपियों ने रास्ते मे रोक कर उनके साथ मारपीट की. वहीं बीती रात पुलिस के लोग हमारे घर आकर दरवाजा तोड़ने लगे. उन्होंने कहा कि क्या हम गरीबों को जीने का कोई अधिकार नही है. क्या हमें न्याय नहीं मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद में दुष्कर्म के बाद हत्या, 7 साल की बच्ची की मां मांग रही इंसाफ

इस मामले पर जब रामकोला SHO दुर्गेश सिंह से बात की गई, तो उन्होंने मामलों में आरोपियों को सम्भ्रांत होने की बात कहते हुए पुराना विवाद बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.